• August 1, 2022

पाटन के चारो दिशाओं से निकला कांवरियों का जत्था, टोला घाट शिव मंदिर में महाजलाभिषेक

पाटन के चारो दिशाओं से निकला कांवरियों का जत्था, टोला घाट शिव मंदिर में महाजलाभिषेक

  • हजारों कवरियों के साथ जितेंद्र वर्मा ने किया रुद्राभिषेक
  • प्रदेशवासियों की खुशहाली की भगवान भोलेनाथ से की कामना

 पाटन । सावन मास के तीसरे सोमवार को समूचा पाटन क्षेत्र बोलबम के नारों से गूंज उठा। कांवरियों में उत्साह गजब का देखने को मिला। कावरियों ने एक सुर में बोलबम का नारा है बाबा एक सहारा का नारा लगाते हुए पाटन नगर को भगवामय कर दिया। गौरतलब है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सावन माह के तीसरे सोमवार एक अगस्त को बोलबम कांवर यात्रा  समिति पाटन क्षेत्र के संयोजन में भव्य कांवर यात्रा निकाली गयी जिसमें सहभागिता देने पाटन क्षेत्र के चारों दिशाओं से भगवान भोलेनाथ के भक्त अपने अपने गांवो के नदी व तालाबों से जल लेकर पहुंचे और श्री सिध्देश्वर महादेव ओग्गर तालाब पाटन में पूजा के पश्चात शिवमंदिर टोला घाट के लिए निकले वहां पर बोलबम समिति के संयोजक जितेंद्र वर्मा ने सपत्नीक पूजा पाठ किया और जलाभिषेक, रुद्राभिषेक एवं दुग्धाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ से प्रदेश के समृधि एवं खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। कांवर यात्रा में अभनपुर, उतई, कुम्हारी, भिलाई एवं दुर्ग के भगवान भोलेनाथ के भक्तों ने भी भाग लिया । संयोजक जितेंद्र वर्मा ने बताया कि बोलबम कांवर यात्रा समिति द्वारा पाटन  क्षेत्र के प्रत्येक गांवो में आमंत्रण दिया गया था । समिति के सदस्यों ने आयोजन को लेकर व्यापक तैयारी कर रखी थी । हजारों की संख्या में भगवान भोलेनाथ के भक्त पद यात्रा करते हुए आए  तो कई लोग ट्रेक्टर, चारपहिया  एवं दो पहिया वाहन से टोला घाट पहुंचे। डीजे की धुन पर थिरकते हुए कावरियों ने समूचे पाटन क्षेत्र को भक्ति के रंग में रंग दिया। बोलबम समिति के सयोजक जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में कांवरियों का जत्था भगवताचार्य पंडित कृष्णा तिवारी  के मार्गदर्शन में मंत्रोचार से  सुबह 8 बजे ओग्गर तालाब शिवमंदिर में पूजाअर्चना के पश्चात  10 बजे टोला घाट के लिए निकला एवं11 बजे  टोला घाट  में महाजलाभिषेक ,रुद्राभिषेक एवं दुग्धाभिषेक कर महाआरती की। इसके पश्चात  महाप्रसादी एवं भोजन की ब्यवस्था समिति की ओर से की गई थी जहां लोगो ने भोजन ग्रहण किया। इस आयोजन में भुवन लाल वर्मा,रोमनाथ वर्मा,माधव वर्मा,राजेश्वरी वर्मा,होमेश्वरी वर्मा, सत्येंद्र नायक, इंद्रा साहू,लाभचंद बाफना,माया बेलचंदन,प्रीतपाल बेलचंदन,राकेश पांडेय,पी.एन.दुबे,नटवर ताम्रकार ललित चंद्रकार,दिलीप साहू,हर्षा चन्द्राकर,खेमलाल साहू,लोकमणी चन्द्राकर, हर्ष भाले,शिवदत्त त्रिपाठी उत्तरप्रदेश, अनिल शर्मा, केदार चंद्राकर,लालेश्वर साहू, श्रीमति हिमा साहू,रामाधार साहू,विनोद साहू,नेतराम निषाद,धनराज साहू,गजेन्द्र यादव, वासु वर्मा,डॉक्टर सुनील साहू मदन वढ़ाई , फत्ते वर्मा , संजू वर्मा, विदुषी वर्मा, चिरंजीव वर्मा अहिवारा ,लीमन ,राजेंद्र पाध्येय, सुरेंद्र कौशिक, निशा सोनी रानी बंछोर, केशव बंछोर प्रमोद,साहू ,दीपक चोपड़ा,अनूप गटागट,अजय तिवारी,योगेश निक्की भाले,दामोदर चक्रधारी,सागर सोनी,केवल देवांगन,हरिशंकर साहू,विनय चन्द्राकर,राजा पाठक,बाबा वर्मा,राजेश वर्मा,कमलेश चन्द्राकर,मोहन साहू,रवि सिंगौर,सोनू साहू,राम साहू,कुणाल शर्मा,अखिलेश मिश्रा,गोल्डी गोस्वामी,लोकेश साहू,प्रवीण मढ़रिया,पुष्कर साहू,गिरधर वर्मा,रवि सिन्हा,कैलाश सोनकर,ओंकार मार्कण्डेय,फिंगेश्वर साहू,विनोद बंजारे,उधोराम साहू,उमाकांत साहू,रीता पांडेय,सुनीता कुर्रे,तृप्ति चन्द्राकर,डोमन साहू,दीपक चतुर्वेदी,लता शर्मा,तुकाराम सेन,तेजेन्द्र चन्द्राकर,शिव चंद्रकार,जवाहर जैन,कृष्णा निर्मलकर,निशिकांत तिवारी,तनय बिहारी,यशवंत सेन,देवा साहू,संजू वर्मा,प्रकाश साहू,अनिकेत मिश्रा,मनहरण सिंगौर,लक्ष्मी सिंगौर,गिरवर साहू,कामता सिंगौर,केजराम वैष्णव,छोटू यादव,विनय शुक्ला,कमलेश साहू,शैलेश आडिल,मनीष चन्द्राकर,रूपराम सिन्हा,हर्ष भाले,डिकेश भीमगज,रवि कोसरे,धर्मेंद्र कौशिक,द्रोण चन्द्राकर,जयप्रकाश साहू,गोकुल वर्मा,नोहर साहू,रिंकू वर्मा,पुष्पेंद्र बंछोर,समीर बंछोर,राजेन्द्र वर्मा सहित हजारों की संख्या में बाबा भोलेनाथ के भक्तों ने भाग लिया।


Related News

बेमेतरा डीईओ के सख्त निर्देश, 10 जनवरी तक अपार आईडी में जानकारी 60 प्रतिशत तक अपडेट नहीं की तो प्राचार्यों की सैलरी कटेगी

बेमेतरा डीईओ के सख्त निर्देश, 10 जनवरी तक अपार आईडी में जानकारी…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा कर्पूर चंद बंजारे  ने ली शासकीय स्कूल प्राचार्यो की…
बाजार चौक बेरला में मड़ई मेला, आसपास के 30 गांव से ज्यादा के ग्रामीण जुटे

बाजार चौक बेरला में मड़ई मेला, आसपास के 30 गांव से ज्यादा…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेरला बाजार चौक से लगे हुए , मैदान में भव्य मेला मड़ई का आयोजन…
महापौर धीरज और उनकी परिषद का कार्यकाल पूरा, कलेक्टर बनी प्रशासक

महापौर धीरज और उनकी परिषद का कार्यकाल पूरा, कलेक्टर बनी प्रशासक

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। नगर निगम परिषद का कार्यकाल खत्म हो गया. सोमवार से नगर निगम के…