- September 20, 2022
एकेडेमिक स्ट्रक्चर से इंफ्रास्ट्रक्चर तक लगातार किया काम, आईआईटी भिलाई को दिलाई अलग पहचान
-आईआईटी भिलाई के प्रथम डायरेक्टर प्रो रजत मूणा का ट्रांसफर
-आईआईटी बीएचयू से आएंगे प्रो राजीव प्रकाश
भिलाई। देश के 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थनों (आईआईटी) में सबसे नवीनतम, आईआईटी भिलाई के प्रथम डॉयरेकटर प्रो रजत मूणा का ट्रांसफर हो गया है। अब वे आईआईटी गांधीनगर गुजरात के डॉयरेक्टर नियुक्त किए गए हैं। प्रो मूणा की जगह पर अब आईआईटी भिलाई के डॉयरेक्टर की जिम्मेदारी आईआईटी बीएचयू के प्रो राजीव प्रकाश को सौंपी गई है। वर्तमान में प्रो राजीव प्रकाश आईआईटी (बीएचयू) में मटेरियल साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के प्रमुख हैं। जल्द ही वे आईआईटी भिलाई पहुंच कर डॉयरेकटर पद पर ज्वाइन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने देश के आठ आईआईटी के लिए नए डॉयरेक्टर नियुक्त कर दिए हैं। इनमें कुछ को पहली बार डॉयरेक्टर पद की जिम्मेदारी मिली है तो कुछ ऐसे भी हैं जो पहले से डॉयरेक्टर हैं और अब उनका तबादला दूसरी आईआईटी में किया गया है। इस फेरबदल में आईआईटी भिलाई के डॉयरेक्टर प्रो रजत मूणा का ट्रांसफर आईआईटी गांधी नगर किया गया है। प्रो मूणा के इस तबादले को उनकी उपलब्धियों में इसलिए गिना जा सकता है क्योंकि आईआईटी गांधी नगर आईआईटी भिलाई से पूरानी और बड़ी आईआईटी है, जिसकी जिम्मेदारी अब प्रो मूणा को सौंपी गई है। प्रो मूणा को मिला यह अवसर इस लिहाज से भी बड़ा है कि गांधीनगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृहनगर है। प्रो मूणा ने आईआईटी भिलाई का डॉयरेक्टर रहते हुए जहां एक के बाद एक ग्रेजुएशन, पीजी व पीएचडी स्तर के कोर्स व रिसर्च शुरू करवा एकेडेमिक स्ट्रक्चर को स्ट्रांग किया वहीं भिलाई में निर्माणाधीन कैंपस के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी वर्ल्ड क्लास बनाने की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ी।
प्रो मूणा के मागदर्शन में आईआईटी भिलाई की उपब्धियां:-
छत्तीसगढ़ में आईआईटी भिलाई की स्थापना 2016 में हुई और 2017 में प्रो मूणा प्रथम डॉयरेक्टर नियुक्त किए गए।
- पहले ही इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वे यहां पर उद्मी तैयार करेंगे और इस दिशा में उन्होंने आते ही कार्य करना शुरू कर दिया।
- डेटा साइंस व मेकेट्रॉनिक्स जैसे आधुनिक कोर्स की पढ़ाई।
- 20 से ज्यादा स्टार्टअप्स विद्यार्थियों द्वारा चलाए जा रहे।
- 25 से ज्यादा एमओयू राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों व शैक्षणिक संस्थानों के साथ।
- कई विद्यार्थियों ने जीते यंग साईंटिस्ट अवार्ड
- आइआईटी भिलाई के इंस्टिट्यूट इन्नोवेशन काउंसिल को एमएचआरडी ने दी 4 स्टार रेंटिंग।
भिलाई कैंपस की बनी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान:-
भिलाई के कुटेलाभाठा क्षेत्र में आईआईटी भिलाई का नया कैंपस निर्माणाधीन है। प्रो मूणा के मार्गदर्शन में इस कैंपस को इको फ्रेंडली बनाया जा रहा है। उनके पर्यावरण हितैषी सोंच की वजह से ही आईआईटी भिलाई को वर्ष 2020 से 2022 ग्रीन कैंपस के मापदंडों पर राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार मिल चुके हैं। इसी साल प्रतिष्ठित गृहा रेंटिंग में 5 स्टार प्राप्त हुए। ब्रिटीश कांउसिल ने भी सेफ्टी अवार्ड दिया।
ये भी मिल चुका-
1. Winner for the Demonstration of Passive Architecture Design under GRIHA LD rating.
2. Winner for the Demonstration of Energy Management under GRIHA LD rating.
3. Runner-up for the Demonstration of Integrated Water Management under GRIHA LD rating.
4. Winner for exemplary performance in Construction Workers Health & Safety (during Construction) under GRIHA LD rating.
5. Winner for exemplary performance in Site Management (during Construction) under GRIHA LD rating.