- July 23, 2022
कुलपति डॉ दक्षिणकर कर्नल की मानद उपाधि से अलंकृत
- इस उपाधि से सम्मनित होने वाले छत्तीसगढ़ व एमपी के अकेेले कुलपति हैं डॉ दक्षिणकर
- कामधेनु विश्वविद्यालय में एनसीसी गतिविधियों को लगातार बढ़ावा देने पर मिली यह उपाधि
दुर्ग। दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एन.पी.दक्षिणकर को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय कैडेट कोर में कर्नल की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया है। वर्तमान में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में इस रैंक की उपाधि से सम्मानित होने वाले डॉ दक्षिणकर एक मात्र कुमलपति हैं। यह सम्मान ब्रिगेडियर ए.के.दास विशिष्ट सेवा मेडल ग्रुप कमांडर एन.सी.सी. ग्रुप मुख्यालय, रायपुर (छ.ग.) द्वारा प्रदत्त किया गया। यह कार्य्रक्रम महाविद्यालय के सभागार में कर्नल तुषार उपासनी कमान अधिकारी 01 सी.जी.आर. एण्ड व्ही. रेजीमेंट अंजोरा दुर्ग, कर्नल हेमंत दूबे कमान अधिकारीे 37 बटालियन, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.आर.के.सोनवाने, कार्यकारी अधिष्ठाता डॉ.के.एम.कोले, निदेशकगण, विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकगण, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी, एन.सी.सी. अधिकारी एवं एन.सी.सी. के छात्रों के गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यकारी अधिष्ठाता डॉ.के.एम.कोले ने अध्यक्षीय भाषण में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कुलपति डॉ.एन.पी.दक्षिणकर को यह उपाधि एन.सी.सी. के प्रति प्रतिबद्वता, विशिष्ट सहयोग और मार्गदर्शन के कारण ही संभव हो पाया।
उपाधि से सम्मानित होने उपरांत कुलपति डॉ.एन.पी.दक्षिणकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि एन.सी.सी. के माध्यम से छात्रों में देश के प्रति देशहित में काम करना, सहनशीलता, कार्य के प्रति जवाबदारी एवं विश्वसनीयता एवं देशभक्ति की भावना जागृत होती है। उन्होंने कहा कि “मुझे कर्नल उपाधि प्राप्त होने से एन.सी.सी. के प्रति मेरी जवाबदेही और बढ़ गई हैं। निकट भविष्य में वेटनरी के पाठ्यक्रम में एन.सी.सी. को आवश्यक विषय के रूप में मान्यता दिए जाने हेतु प्रयास जारी है“। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर ए.के.दास ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे लिए यह गर्व का विषय है कि मैं इस ऐतिहासिक समारोह में शामिल हुआ। हम सभी का यह कर्त्तव्य है कि जो इस मिट्टी से हमें मिला है हमें इस मिट्टी को देके जाना है। इस समारोह में ब्रिगेडियर ए.के.दास विशिष्ट सेवा मेडल ग्रुप कमांडर, एन.सी.सी. ग्रुप मुख्यालय, रायपुर (छ.ग.) द्वारा एन.सी.सी.अधिकारी लेफ्टिनेंट किरण कुमारी तथा लेफ्टिनेंट राजकुमार गड़पायले को ग्रुप कमांडर कमेन्डेशन कार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह उपरांत अतिथियों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट किरण कुमारी तथा लेफ्टिनेंट राजकुमार गड़पायले द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
एनसीसी अधिकारियों से मानद उपाघि प्राप्त करते कुलपति डॉ दक्षिणकर