- July 21, 2022
दुर्ग एनएसयूआई के कार्यकर्ता दिल्ली में गिरफ्तार
प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
दुर्ग। कांग्रेस की शीर्ष नेताओं में शामिल सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में एनएसयूआई ने दिल्ली में जमकर प्रदर्शन किया। दुर्ग जिले से भी बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सोनू साहू के नेतृत्व में दिल्ली जाकर विरोध प्रकट किया। एनएसयूआई के सोनू साहू ने कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर लगातार कॉन्ग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को परेशान करने का प्रयास कर रही है इसके विरोध में एनएसयूआई के विभिन्न राज्यों से आए कार्यकर्त्ता ने दिल्ली में चक्का जाम कर विरोध दर्ज कराया। उन्हेने बताया कि एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को बर्बरता पूर्वक गिरफ्तार कर शाहदरा पुलिस थाना में घंटों बैठाया गया।
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि ये तानाशाह मोदी सरकार हमें लाख दबाने का प्रयास करे लेकिन हमारे विचारों को कभी नहीं दबा पाएगी और हम ऐसी सरकार के खिलाफ सड़क से सदन की लड़ाई लगातार लड़ते रहेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू ने कहा कि हमारी नेता श्रीमती सोनिया गांधी एवं श्री राहुल गांधी को जिस तरह से पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार प्रताड़ित करने का प्रयास कर रही है, इसमें यह कभी सफल नहीं हो पाएंगे। कांग्रेस पार्टी का हर एक सिपाही इनके खिलाफ लड़ाई लड़ते रहेगा । सोनू साहू ने आगे कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार सत्य को दबाने का प्रयास कर रही है यह उन्हें नहीं पता है कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नही। देश की जनता समझ चुकी है और आने वाले चुनाव में देश में एक ही विकल्प कांग्रेस पार्टी रहेगी। इस दौरान रवि साहू, राज देवांगन, राहुल यादव, अमित सोनी, गोल्डी कोसरे, हरिश देवांगन, दद्दू गंगे, डोमेंद्र नीरज उपस्थित रहे।