- September 16, 2022
भिलाई विद्यालय में सम्मान समारोह आज और एलुमनी मीट कल
-देश भर से जुटेंगे विद्यार्थी
भिलाई। भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 से 1976 तक पास आउट बैच के विद्यार्थी देश के कोने-कोने से भिलाई लौट रहे हैं। इन पूर्व विद्यार्थियों की ओर से सम्मान समारोह 17 सितंबर शनिवार को भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 में एलुमनी मीट 18 सितंबर रविवार को पंजाबी पैलेस सेक्टर-5 में होगा।
एलुमनी की ओर से अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल व महासचिव नरेश खोसला ने जानकारी दी कि 17 सितंबर को सुबह 11 बजे स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षक गण,प्रावीण्य सूची के विद्यार्थियों और खेल जगत में राष्ट्रीय स्तर पर आए स्कूल के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह कोरोना काल में स्कूल से पास हुए डॉक्टर्स को उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा।
भिलाई स्टील प्लांट की शिक्षा विभाग प्रमुख श्रीमती शिखा दुबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।एलुमनी साथियों द्वारा संगीत का रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जाएगा। इस आयोजन में बाहर से आने वाले पूर्व विद्यार्थियों में नरेश ग्रोवर जबलपुर, पीबी वांछी चेन्नई, गणेश खेरा दिल्ली, किशोर पटनायक मुंबई, अशोक राव पुणे, डॉ. कालिंदी श्रीवास्तव मुंबई, जेम्स जोनाथन, जॉय जॉन और अविनाश पांडेय रायपुर मुख्य रूप शामिल हैं। सम्मेलन में करीब 150 लोगो के आने की संभावना है।