• December 29, 2022

देरी से चल रहे सभी काम 15 दिन में पूरा करें, नहीं तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करें: महापौर

देरी से चल रहे सभी काम 15 दिन में पूरा करें, नहीं तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करें: महापौर

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

निगम में हो रहे सरकारी योजनाओं के तहत विकास कार्य की लेटलतीफी पर महापौर धीरज बाकलीवाल ने नाराजगी व्यक्त की है। इन कार्यों को लेकर महापौर धीरज बाकलीवाल ने बुधवार को डाटा सेंटर में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में आयुक्त लोकेश चंद्राकर भी मौजूद थे। बाकलीवाल ने कहा कि जो काम देरी से चल रहे हैं, उन्हें 15 दिन में किसी भी सूरत में पूरा कराएं। ऐसा नहीं करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। नियमत: उन पर शास्ति लगाया जाए या सीधे ब्लैक लिस्टेड किए जाने की कार्रवाई की जाए। महापौर ने अधिकारियों से दो टूक कहा, यहां आराम नहीं चलेगा। अपने एरिया में अधिकारी जांच पर जाएं, रिपोर्ट तैयार करें और मुझे जानकारी दें। उन्होंने आयुक्त से सभी कामों की तत्काल मॉनिटरिंग करने कहा।

बाकलीवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा करोड़ों रुपए की राशि निगम क्षेत्र में उपलब्ध कराई जा रही है। शहर के विधायक अरुण वोरा लगातार कार्यों के लिए राशि उपलब्ध कराए जाने को लेकर प्रयासरत हैं और हम समय पर काम पूरा नहीं करा पा रहे। निगम में अब ऐसा नहीं चलेगा, हर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को समझें। किसी भी निर्माण कार्य में कोई लापरवाही न बरते और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने शहर में बनने वाली सड़कों, गलियों व अन्य निर्माण कार्यों के बारे में अधिकारियों को एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए गए। साथ ही लंबित कार्यों के निर्माण में आ रही रुकावटों के बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो में क्वालिटी लाएं। महापौर ने कहा कि वे खुद निर्माण कार्यो का निरीक्षण करेंगे। गार्डनों में फ्लॉवर लगवाने के निर्देश दिए। शहर के वार्डो में पिछले दिनों भूमिपूजन किया गया है उस कार्यो को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। और कार्यो को पूर्ण करवाएं। बैठक में ईई आरके पांडेय, सहायक अभियंता आरके पालिया, राजेन्द्र ढाबाले, उपअभियन्ता भारती ठाकुर आदि मौजूद थे।। महापौर ने नाली निर्माण, सड़क सीमेंटीकरण, पाइप लाइन, गार्डन, नगर चौपाटी, गौरवपथ नगर परिसर में एमआईसी भवन, डामरीकरण सहित अन्य विकास कार्यो की की प्रगति रिपोर्ट ली।


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…