- January 12, 2023
निष्क्रिय पदाधिकारी आउट, अभिषेक शर्मा को असंगठित कर्मकार कांग्रेस की बागडोर, पहले इंटक के अध्यक्ष रह चुके
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
अखिल भारतीय असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ उदित राज जी के द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री आलोक पांडे जी की अनुशंसा से सभी निष्क्रिय पदाधिकारियों को बदलते हुए दुर्ग जिले में संगठन को और मजबूत बनाने के लिए इंटक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदों में रहे अभिषेक शर्मा को दुर्ग जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ऑफिशियल लेटर आने के बाद सब में खुशी का माहौल है अभिषेक शर्मा पहले भी मजदूरों के बीच काम कर चुके हैं उन्हें इस काम का तजुर्बा है मजदूरों एवं असंगठित एवं कर्मचारी के बीच वह पुनः अपना नेतृत्व संभालेंगे पर विश्वास रखते हुए राष्ट्रीय चेयरमैन एवं प्रदेश अध्यक्ष ने अपना भरोसा जताया है अभिषेक शर्मा कहा कि वह प्रदेश अध्यक्ष जी एवं राष्ट्रीय चेयरमैन उदित राज जी का भरोसा कायम रखते हुए वह जल्द ही अपनी कार्यकारिणी घोषित करेंगे एवं जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़ेंगे और अपने साथ जोड़ेंगे उनकी समस्याओं को लेकर हर स्तर पर उन समस्याओं का समाधान करेंगे शर्मा का कहना है की उनकी कार्यकारिणी में मजदूर वर्ग के लोग कर्मचारी लोग विभिन्न कंपनियों में काम करने वाले लोग एवं फुटकर व्यापारी उनकी टीम में रहेंगे साथ ही उन्होंने कहा जिस तरह नए अधिकारी अपना एजेंडे से फुटकर व्यापारियों पर अतिक्रमण करते हैं उन्हें उनके व्यापार से बेदखल करते हैं बिना सोचे विचारे ऐसे कार्यों के खिलाफ हम आवाज उठाएंगे हम लड़ेंगे हमारी सोच है कि हर उस व्यक्ति को न्याय मिलना चाहिए जो उसका हक रखता हो आने वाले 25 तारीख तक जल्द ही टीम की घोषणा कर दी जाएगी साथ ही बधाई देने वालों में युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष अयूब खान, भिलाई कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष तुलसी साहू, दुर्ग ग्रामीण के पूर्व युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विनोद गुप्ता, वैशाली नगर से वरिष्ठ कांग्रेसी दीपक भाटिया, निर्विक संवाद से विक्की शर्मा, शाहिद खा, अल्बर्ट स्मिथ, दुर्ग जिला एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष मुजम्मिल खान, ऋषि शर्मा, पीयूष राज हंस, रवि पटनायक, प्रशांत साहू सहित सभी ने बधाइयां दी है।