• January 28, 2023

परपोड़ा में मना गणतंत्र दिवस, भारत माता, विवेकानंद, छग महतारी की वेशभूषा धरे बच्चों ने मन मोहा

परपोड़ा में मना गणतंत्र दिवस, भारत माता, विवेकानंद, छग महतारी की वेशभूषा धरे बच्चों ने मन मोहा

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा

सरस्वती शिशु मंदिर, परपोड़ा मे गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के कार्यक्रम मे विशेष रूप से सरस्वती शिशु मंदिर के संयोजक सुनील सिंह राजपुत शंकर (परेटने) साहू, मनहरण वर्मा द्वारा सुबह 7.30 बजे प्रभात फेरी के लिये बच्चों की रैली गाँव के मुख्य मार्ग से निकालकर जगह जगह पर बच्चों का समस्त ग्रामवासियों ने स्वागत किया गया।

इसमें विशेष आकर्षण  का केंद्र स्वामी विवेकानंद (केशव शर्मा), भारत माता जानदी निषादा, छत्तीसगढ़ महतारी (देवकी), महात्मा गाँधी ( यशवंत), सरस्वती माता ( माधुरी) बिरसामुंडा ( डागेश) की भूमिका निभा रहे बच्चों को गाँव वालो का बहुत ही स्नेह अशीर्वाद मिला।

प्रभात फेरी के कार्यक्रम के उपरांत संयोजक  सुनील सिंह राजपूत, शंकर साहू, मनहरण वर्मा, अरविंद सिंह, ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद बच्चों का सांस्कृतिक, नृत्य, राउत नाचा, गीत, कविता का प्रस्तुतीकरण सरस्वती शिशु मंदिर परपोड़ा के बच्चों द्वारा किया गया।विशेष आमंत्रित सदस्यों में प्रमुख श्री योगेश तिवारी (किसान नेता’ पंच-तेजराम साहू, तुमनाथ साहू, मोहित साहू, जय साहू कमल साहू कुँवरिया सोडू पूर्व जनपद सदस्य- हेमंत सिकारे, मुक्ता साहू, सम्हन साहू, कुंवरसिंह साहू, जगनू यादव, तौल साहू बिसनु साई, किसुन साई, रघु राजपूत, केजऊ साहू, बाबूराम साहू, मितके साहू ज्ञानेश्वर साहू पालकगण उपस्थित रहे।

सभी ने बच्चों को बहुत प्रोतसाहित किया। उनकी शिक्षा, रिती नीति को संस्कार पूर्ण होने के कारण आदर्शवादी बतलाया।

श्री योगेश तिवारी जी ने बच्चों के सर्वागीण विकास के लिये धर्म और शिक्षा मे अनुशासन समंवय रखने की शिक्षा दी एवं उनका मार्गदर्शन किया।बच्चों मे विशेष तौर से बालिकाओं को आत्म रक्षा की ट्रेनिंग व प्रशिक्षण वर्ग की शुरुवात रिबन काटकर की, साथ ही साथ हनुमान चालीसा ‘का पाठ भी किया गया। तत्पश्चात् बच्चों मे प्रसाद स्वरूप बूंदी का वितरण किया गया। टेकेश्वरी तिवारी द्वारा भी प्रधानाचार्य गणतंत्र दिवस के अवसर पर अंत मे आये हुए सभी गणमान्य अतिथियों, पंचों एवं गांव के लोगो का अभिनंदन, आभार किया और बधाई सरस्वती शिशु मंदिर के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं की ओर से वृत्तीसगढ़ ताईक्वांडो सूनीयन के सचिव श्री योगेश कुमार तिवारी द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों को आत्मरक्षा के लिये जानकारी दी और प्रशिक्षण वर्ग की शुरुवात भी 26 जनवरी 2023 को श्री योगेश तिवारी किसान नेता के द्वारा उद्घाटन कार्य पूर्ण किया गया। जिसकी सभी गाँवी के लोगो ने प्रशंसा की सभी स्कूल के कार्यों मे प्रतिभागियों का सहयोग भी सराहनीय रहा।


Related News

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…
कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…