- February 1, 2023
शनिचरी बाजार मंडई के सौ साल पूरे, इस बार तीन दिवसीय विविध आयोजन

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
शनिचरी बाजार मंडई के सौ साल पूरे, इस बार तीन दिवसीय विविध आयोजन
– पंडित विजयशंकर मेहता जीवन प्रबंधन पर करेंगे मार्गदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं की रहेगी धूम
दुर्ग। दुर्ग के शनिचरी बाजार में लगने वाला शहर का पहला मंडई मेला इस वर्ष अपने शुरूवात की सौ साल पूरे कर रहा हैं। इस सांस्कृतिक विरासत को यादगार बनाने भगवान श्री लंगूरवीर मंदिर शनिचरी बाजार दुर्ग पब्लिक ट्रस्ट द्वारा अपने वार्षिकोत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय भव्य मंडई-मेला का आयोजन किया गया हैं। यह मंडई मेला 2 फरवरी से शुरू होकर 4 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान श्री हनुमान चालीसा के माध्यम से पंडित विजयशंकर मेहता मेडिटेशन कोर्स व जीवन प्रबंधक कला की सीख देंगे, वहीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता व रस्सा खींच प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपना दमखम लगाएंगे। कत्थक नृत्य, बांस गीत और छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगी। मंडई-मेला में बच्चे झूले व अन्य मनोरंजन के साधनों का नि:शुल्क आनंद उठा सकेंगे। इस अवसर पर भगवान श्री लंगूरवीर मंदिर शनिचरी बाजार दुर्ग पब्लिक ट्रस्ट द्वारा मंदिर के स्थापना व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मुन्नालाल सार्वा, डॉ. गोविंद प्रसाद दीक्षित, चिंताराम सोनकर, पंडित अशोक कुमार त्रिपाठी का सम्मान करेगी। यह बाते भगवान श्री लंगूरवीर मंदिर शनिचरी बाजार दुर्ग पब्लिक ट्रस्ट के अध्यक्ष मानव सोनकर ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा में कही। इस दौरान मंदिर समिति सदस्य राजेश बजाज, अधिवक्ता आशीष शर्मा, सूरज सोनकर, दीपप्रकाश गुप्ता, प्रभाष त्रिपाठी, नरेन्द्र सोनकर, महेश सार्वा, प्रांजल त्रिपाठी, राजेन्द्र सोनकर एवं अन्य सदस्य मौजूद थे। भगवान श्री लंगूरवीर मंदिर शनिचरी बाजार दुर्ग पब्लिक ट्रस्ट के अध्यक्ष मानव सोनकर ने बताया कि दुर्ग शहर के पहले मंडई मेला के शताब्दी वर्ष और मंदिर के वार्षिकोत्सव पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिसकी शुरूवात 2 फरवरी को प्रात: भगवान लंगूरवीर की अभिषेक व पूजा-अर्चना कर की जाएगी। इस अवसर पर पंडित विजयशंकर मेहता द्वारा श्री हनुमान चालीसा के माध्यम से मेडिटेशन कोर्स एवं जीवन प्रबंधन कला पर श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया जाएगा। वे 2 व 3 फरवरी को शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक और 4 फरवरी को प्रात: 7 बजे से प्रात: 9 बजे तक प्रवचन करेंगे। मंडई-मेला में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता व रस्सा खींच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। विजेता टीम व खिलाड़ी पुरस्कृत किए जाएंगे। श्री सोनकर ने बताया कि 2 फरवरी को रात्रि 9 बजे पद्म विभूषण पंडित बिरजू महाराज के सानिध्य में कत्थक नृत्य की शिक्षा प्राप्त कबीर खत्री और 3 फरवरी को रात्रि 9 बजे ग्राम बरहापुर (धमधा) के कलाकार चैतू यादव व साथियों द्वारा बांस गीत की प्रस्तुति दी जाएगी। 4 फरवरी को संध्या 5 बजे प्रसिद्ध लोक कलाकार पुरानिक साहू के निर्देशन में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम लहरगंगा की प्रस्तुति दी जाएगी। श्री सोनकर ने समस्त धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रद्धालुओं से शामिल होने की अपील की है।