- February 2, 2023
अफसरों से सांठगांठ कर आर्य नगर कोहका में अवैध प्लाटिंग, सरकारी जगह को भी बेचा जा रहा
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
भिलाई तहसील कार्यालय के कुछ कर्मचारियों और अफसरों से सांठगांठ कर आर्यनगर कोहका में अवैध प्लाटिंग की जा रही है। इसे लेकर शिकायत भी की गई, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। एक दिन पहले कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के भिलाई तहसील में दबिश के बाद एक बार फिर लोगों को करवाई की आस जगी है। बताया जाता है की खसरा नंबर 1227 निजी जमीन है। रकबा करीब 4 एकड़ है, जिस पर प्लाटिंग की जा रही है। इससे लगी हुई खसरा नंबर 1226 और 1228 सरकारी जमीन है, इस पर भी अवैध प्लाटिंग शुरू कर दी गई है। कलेक्टर से मांग की गई है कि तत्काल इस खसरा नंबर को ब्लॉक किया जाए और जांच कर दोषियों पर करवाई की जाए।