• February 4, 2023

मनोज राजपूत ने लगाया पंजीयन कार्यालय में कमीशनखोरी का आरोप

मनोज राजपूत ने लगाया पंजीयन कार्यालय में कमीशनखोरी का आरोप

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग जिले के बिल्डर मनोज राजपूत ने सैकड़ों किसानो को लेकर जिला पंजीयक कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बड़े बिल्डर के इशारे पर कलेक्टर और जिला पंजीयक ने छोटे प्लाट की रजिस्ट्री को बैन कर दिया है। इससे किसान अपनी जमीन नहीं बेच पा रहे हैं। उन्होंनें पंजीयक के सामने ही आरोप लगाया कि यहां सभी काम रिश्वत लेकर किए जाते हैं। इन सभी आरोपों को जिला पंजीयक ने नकारा है। बिल्डर राजपूत ने पटेल चौक से पंजीयक कार्यालय तक गुरुवार दोपहर विरोध रैली निकाली। इसके बाद उन्होंने पंजीयक कार्यालय पहुंचकर जमीन पर बैठकर किसानों के साथ रघुपति राघव राजाराम का भजन किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजना पर जिले के अधिकारी पानी फेर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने छोटे भूखंडों की रजिस्ट्री करने का आदेश दिया है। दुर्ग जिले को छोटे प्लाट की रजिस्ट्री में अव्वल बताया है। इसके बाद अचानक ऐसा क्या हो गया छोटे भू खंडों की रजिस्ट्री को बैन कर दिया गया है। किसान अपनी जमीन बेचना चाह रहा है, लेकिन उसकी रजिस्ट्री नहीं की जा रही है। राजपूत ने कहा कि जिले का एक बड़ा बिल्डर अपनी कालोनी के मकान बेचने के लिए ऐसा करवा रहा है। उसके इशारे पर कलेक्टर और जिला पंजीयक मिलकर प्लॉटिंग करने वालों का काम बंद कर रहे हैं।

 

 

लगाया रिश्वत खोरी का आरोप
बिल्डर मनोज राजपूत ने आरोप लगाया कि जिला पंजीयक कार्यालय में खुलेआम रिश्वत ली जा रही है। जीएसटी के नाम पर हर एक रजिस्ट्री पर एक हजार रुपए और यदि थोड़ी बहुत त्रुटि हो गई तो दस से बीस हजार रुपए रिश्वत ली जा रही है। बिना रिश्वत दिए किसी की भी रजिस्ट्री नहीं हो रही है। क्रेता विक्रेता से रजिस्ट्री शुल्क से अधिक पैसा दलालों के माध्यम से लिया जा रहा है। इस पर जिला पंजीयक पुष्पलता धुर्वे ने कहा कि ये आरोप सरासर गलत हैं।

कहा किसानों के पैसे से लगवाएंगे सीसीटीवी कैमरे
मनोज राजपूत ने कहा कि यदि जिला पंजीयक कार्यालय में रिश्वत नहीं ली जाती है तो फिर सीसीटीवी कैमरा क्यों नहीं लगवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला पंजीयक इजाजत दें वो खुद किसानों के पैसे से यहां सीसीटीवी कैमरा लगवाएंगे। इससे सभी रजिस्ट्री में पारदर्शिता होगी।

किसानों ने भी बताई अपनी समस्या
बिल्डर के साथ आए किसानों ने कहा कि उन्हें अपने दवा, बेटी की शादी सहित कई अन्य जरूरी आवश्यकताओं के लिए रुपए की जरूरत पड़ती है। उन्होंने अपनी जमीन मनोज राजपूत को बेची है, लेकिन उनका पैसा नहीं मिल पा रहा है। मनोज राजपूत का कहना है कि उनकी जमीन की रजिस्ट्री होते ही वो रुपए देगा, लेकिन पंजीयक कार्यालय में कहा जा रहा है कि छोटे प्लाट की रजिस्ट्री बैन है।
दिया हाईकोर्ट के आदेश का हवाला
बिल्डर मनोज राजपूत ने कहा कि उन्होंने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में केस लगाया था। वहां से आदेश आया है कि छोटे प्लाट की रजिस्ट्री की जाए, लेकिन इसके बाद भी यहां मनमानी की जा रही है। इस पर जिला पंजीयक पुष्पलता धुर्वे ने कहा उनके पास ऐसा कोई भी आदेश नहीं आया। वो कलेक्टर से इस संबंध में बात करेंगी। इसके बाद यदि निर्देश मिलेगा तो रजिस्ट्री शुरू कर दी जाएगी।


Related News

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…
कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…