• February 5, 2023

धीमी गति से काम करने वाले ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्टेड:महापौर

धीमी गति से काम करने वाले ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्टेड:महापौर

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

*-धीमी गति से काम करने वाले ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्टेड:महापौर*

*-बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए महापौर एवं आयुक्त ने ढिलाई निर्माण कार्यो पर जताई नाराजगी:*

दुर्ग/ 4 फरवरी।नगर निगम सीमा क्षेत्र में जारी विकास कार्यो को लेकर बैठक आयोजित की। धीमी गति से काम करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। बैठक में विकास कार्यो की प्रगति निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कार्यों की धीमी गति पर जताई नाराजगी। वित्त विभाग प्रभारी दीपक साहू,पार्षद ज्ञानदास बंजारे भी मौजूद रहें। महापौर धीरज बाकलीवाल और आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने नगर निगम में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की। बैठक में निगम के इंजीनियर एवं ठेकेदार शामिल हुए।साथ ही उन्होंने कहा कि धीमी गति से कार्य करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई करेंगे। बैठक में उन्होंने निगम के प्रस्तावित, प्रक्रियाधीन, प्रगतिरत तथा वर्तमान में पूर्ण हो चुके विकास व निर्माण कार्यों की वार्ड वार विस्तार से समीक्षा की।
उन्होंने अधोसंरचना मद, निगम मद, विधायक निधि,महापौर मद, पार्षद मद सहित विभिन्न मदों से संबंधित विकास व निर्माण कार्यों की वर्तमान कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए कार्यों में आवश्यक गति लाने, कार्य प्रक्रियाओं को तेजी देने, पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य करने कहा। आयुक्त ने वार्ड इंजीनियरों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने वार्ड के समस्त ऐसे निर्माण कार्यों की प्रगति संबंधी जानकारी प्रत्येक माह अनिवार्य रूप से निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करने कहा।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा ठेकेदार अपने कार्यो के प्रति ध्यान देकर समयसीमा पर कार्य पूरा करें,कार्यो को भुगतान के नाम पर न रोके।उन्होंने ये भी कहा कि अपने अपने निर्माण कार्यो में तेजी लाए। महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि जिन प्रस्तावों के प्राक्कलन नहीं बन पाए हैं। तत्काल प्राक्कलन तैयार करें। उन्होने निर्देश दिए कि मरम्मत संधारण मद में पार्षदों द्वारा प्राप्त प्रस्ताव का भौतिक निरीक्षण कर तत्काल प्राक्कलन तैयार कराएं तथा आवश्यकतानुसार एक निश्चित समय सीमा में टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर कार्यादेश जारी करें व कार्य प्रारंभ कराएं।बैठक में मौजूद कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर, प्रभारी कार्यपालन अभियंता राजेंश पांडेय,एसडी शर्मा,भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी,सहायक अभियंता वीपी मिश्रा,सहायक अभियंता आर.के. पालिया,सहायक अभियंता जितेंद्र समैया,सहायक अभियंता संजय ठाकुर,सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान,लेखाधिकारी आर.के. बोरकर सहित समस्त ठेकेदार मौजूद रहें।


Related News

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पक्के आवास का सपना देखने वाले गरीब वर्ग के लिए आज का दिन…
डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है कामः शिवराज सिंह चौहान

डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग जिले के नगपुरा में आज मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन…
पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…