Back to Top

ब्रेकिंग
10/01/2025
close

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है। इसके साथ ही हम महत्वपूर्ण खबरों को अपने पाठकों तक सबसे पहले पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

  • February 9, 2023

पुलिस के पास खबर कि महादेव एप का मास्टर माइंड सौरभ चंद्राकर 14 फरवरी को दुबई में शादी करेगा, राजनेता, अफसर, पत्रकारों के भी शामिल होने की खबर, पुलिस रख रही नजर

पुलिस के पास खबर कि महादेव एप का मास्टर माइंड सौरभ चंद्राकर 14 फरवरी को दुबई में शादी करेगा, राजनेता, अफसर, पत्रकारों के भी शामिल होने की खबर, पुलिस रख रही नजर

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

महादेव ऑनलाइन सट्टी एप के सरगना सौरभ चंद्राकर की शादी दुबई में होने जा रही है। इसमें दुर्ग भिलाई से भी लोग शामिल होने वाले हैं। ऐसी खबर पुलिस को मिली है। इनपर पुलिस ने पैनी नजर बनाए हुए है। खबर यह भी है कि कई राजनेता, अफसर, भिलाई के कुछ तथाकथित पत्रकार भी इस शादी में शामिल होने वाले हैं। खास बात यह है कि यह खबर सही है या गलत अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन यह बात जरूर सही है कि भिलाई के कई लोग इस मास्टर माइंड के संपर्क में हैं। इतना ही नहीं आरोपी सौरभ चंद्राकर को लेकर अब तक फोटो भी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन उसका नाम हर तरफ चर्चा में है। मीडिया के पास भी आरोपी की फोटो नहीं है। न ही प्रतिष्ठित अखबारों में उसकी कोई फोटो छपी। इधर शादी की खबर के बाद सौरभ फिर चर्चा में है। पुलिस सैकड़ों प्रयासों के बाद भी उस तक नहीं पहुंच पाई है।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग सहित पूरे देश भर में तहलका मचाने वाले महादेव ऑनलाइन सट्टा एप का मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर अब शादी रचाने जा रहा है। जानकारी ये भी आ रही है की दुर्ग, दुबई में बैठकर देशभर में अवैध सट्टे का कारोबार करने वाले इस युवा सट्टा किंग की शादी में दुर्ग जिले से भी करीब  लोग जाने वाले हैं। इसलिए पुलिस सभी आने जाने वाले लोगों पर गुपचुप तरीके से नजरे जमा रखी है।

14 फरवरी की है डेट

दुर्ग का रहने वाला सौरभ चंद्राकर दुबई में बैठकर पूरे देश भर में महादेव ऑनलाइन सट्टा चला रहा है. सट्टे के कारोबार में अरबों खरबों का रुपए का मालिक सौरभ चंद्राकर अब शादी रचाने जा रहा है. इस शादी में पुलिस की खुफिया तंत्र की पहली नजर है. ऑनलाइन सट्टा किंग सौरभ की पहले रिंग सेरेमनी होगी और इसी महीने 14 फरवरी वेलेंटाइन डे को उसकी शादी है.

किस से हो रही है शादी

पुलिस के पास खबर है कि रिंग सेरेमनी पर अपनी प्रेमिका के लिए उसने काफी महंगी हीरे की अंगूठी बनवाई है. शादी वह अपने स्कूल लाइफ की प्रेमिका से ही रचा रहा है. सगाई और शादी पूरी राजशाही तरीके से होगी। उसके गुर्गे व्यवस्थाओं में पूरी तरीके से लगे हैं।

कौन होगा शादी में शामिल
इस शादी में दुर्ग जिले से करीब 300 लोगों के जाने की संभावना है, जिसमे शहर के कई उद्योगपति, ट्रांसपोर्टर, बड़े व्यापारी और पैनल चलाने वाले लोग शामिल हैं ऐसे लोगों को बकायदा शादी का आमंत्रण कार्ड भेजा गया है। शादी में उनके लोग ही शामिल हो इसके लिए गोपनीय तरीके से कार्ड ऑनलाइन भेजा गया है।

पुलिस की पैनी नजर

शादी में जाने वाले लोगों पर पुलिस नजरे गड़ाई बैठी है. दुर्ग पुलिस ने बताया कि, हमें महादेव एप के मास्टरमाइंड के विवाह की सूचना मिली है. पुलिस शादी समारोह में आने जाने वाले लोगों पर नजर रख रही है। एप को लेकर अब तक 135 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं 500 करोड़ से ज्यादा की रकम सीज की गई है।

 


Related News

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…
विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…