• February 14, 2023

मुख्यमंत्री और गृहमंत्री जी, आपकी सरकार द्वारा ट्रैफिक पुलिस के भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी से खूब पैसा वसूला जा रहा: ओपी चौधरी

मुख्यमंत्री और गृहमंत्री जी, आपकी सरकार द्वारा ट्रैफिक पुलिस के भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी से खूब पैसा वसूला जा रहा: ओपी चौधरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

पूर्व आईएएस भाजपा नेता ओपी चौधरी के वाहन पर घड़ी चौक सुपेला में किए गए 300 रुपए के चालान को लेकर बवाल मच गया गया है। चौधरी ने मामले में ट्वीट किया है, जिसमे उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पर निशाना साधा है। ट्वीट में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री जी, आपकी सरकार द्वारा ट्रैफिक पुलिस के भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी से खूब पैसा वसूला जा रहा है। इसका सीधा अनुभव मुझे गरीबों के हक की लड़ाई के लिए लोहारा जाते समय मुझे हुआ। आम जनता रोज इस आतंक और भ्रष्टाचार को भुगत रही है। यह घटना तो महज एक नमूना है। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के जिले में यह हाल है तो प्रदेश के बाकी जिलों में कल्पना की जा सकती है। हमने बताया भी की नेमप्लेट अभी टूटा लेकिन वसूली बाजों ने फिर भी फाइन किया।

जिले में धड़ल्ले से चल रही वसूली

जिले के प्रमुख चौक चौराहों में खड़े होकर ट्रैफिक नियमों की आड़ में पुलिस की वसूली धड़ल्ले से जारी है। कभी हेलमेट तो कभी लाइसेंस तो कभी गाड़ी के कागज। कुछ न मिले तो नंबर प्लेट के नाम पर भी जुर्माना वसूला जा रहा है। पुलिस की इस करवाई से जिले की जनता कराह रही है, शिकायत के बाद भी जिम्मेदार सुनने और समझने को तैयार नहीं हैं।

जानिए आखिर क्या था पूरा मामला

भाजपा नेता ओपी चौधरी ने दुर्ग ट्रैफिक पुलिस पर वसूली करने का आरोप लगाया है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि नियमों का उलंघन करने पर यह करवाई की गई। उन्हें 300 रुपए की रसीद भी दिया है। सोमवार को लोहार जाते समय चौधरी की गाड़ी का नम्बर प्लेट ला फ्लाई ओवर ब्रिज के पास गइछे से टकराने पर टूट गया। यही चौक पर चेकिंग में बड़े ट्रैफिक जवानों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया। टूटे नम्बर प्लेट से मोटर व्हीकल एक्ट 179 के तहत कार्रवाई करते हुए 300 रुपए चालान किया गलत है। और चालक को रसीद पकड़ा दिया। ट्वीट करते हुए दुर्ग ट्रैफिक पुलिस पर वसूली का आरोप लगाया है। ओपी चौधरी ने कहा कि जब तक उनका डाइवर पुलिस को अपनी बात समझा। रहा था, गाड़ी में बैठा में देख रहा था कि कई लोगों से पैसे लेकर उन्हें छोड़ दिया जा रहा था। चौधरी की गाड़ी का नम्बर प्लेट टूटने पर ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट दिया। जबकि उनके ड्राइवर ने नम्बर प्लेट के टुकड़े को पुलिस को दिखाया। पुलिस का कहना था की अक्सर पकड़े जाने पर लोग बोलते है कि अभी अभी टूटा है। पुलिस ने 300 रुपए का चालान कर रसीद दिया है।

सीएम, गृहमंत्री पर साधा निशाना

भाजपा नेता चौधरी ने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश मेल और गृहमंत्री पर निशाना साधा। चालान की कर को शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश और गृहमंत्री सह आपकी सरकार में ट्रैफिक पुलिस भावचार और गुंडागर्दी से खूब पैसा वसूल रही है। सीधा अनुभव गरीबों के आवास के तक की लड़ाई के लिए लोहारा जाते समय मुझे हुआ । पहले सड़क में गाड़ी का नम्बर प्लेट टूट गया। आगे चौक पर बनी कर रही ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया चालान बनाकर रसीद पकड़ा दिया। ड्राइवर उन्हें समझता रहा लेकिन समझ नही आई। अब यह पुलिस आम जनता के साथ किस तरह की सलूक करती है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।


Related News

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पक्के आवास का सपना देखने वाले गरीब वर्ग के लिए आज का दिन…
डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है कामः शिवराज सिंह चौहान

डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग जिले के नगपुरा में आज मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन…
पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…