• February 17, 2023

भाजपा के शीर्ष नेताओं को जामवाल की नसीहत, राजनीति में स्वयं और दूसरे नेता की स्थित को को लेकर तनाव न लें, मानसिक वेदना नहीं होगी

भाजपा के शीर्ष नेताओं को जामवाल की नसीहत, राजनीति में स्वयं और दूसरे नेता की स्थित को को लेकर तनाव न लें, मानसिक वेदना नहीं होगी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग भाजपा ने गुटबाजी हावी है। पहले सरोज और विजय बघेल खेमा सक्रिय था। अब बीजेपी के नए अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा का एक नया खेमा तैयार हो गया है। पूर्व मंत्री हेमचंद यादव के निधन के बाद उनके समर्थक अलग थलग महसूस कर रहे थे। अब उन्हें भी अपना एक नया नेता मिल गया है, जो उनकी सुन रहा है और उनके हिसाब से काम कर रहा है। इधर प्रदेश संगठन से मिले अधिकारों का उपयोग करते हुए जितेंद्र वर्मा ने भी सरोज और विजय बघेल समर्थकों को एक लाइन से किनारे लगा दिया है। जिन्होंने जितेंद्र की बात मानी उन्हें संगठन में जगह मिल गई और जिन्होंने नहीं सुनी अभी वे बाहर हैं। बहरहाल एक बड़ा एंड आंदोलन भाजपा ने जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में किया, जो पूरी तरह सफल रहा। इस आंदोलन ने जितेंद्र को दुर्ग में भाजपा के एक बड़े नेता के रूप में स्थापित किया। पाटन से होने की वजह से शहर में उनकी स्वीकार्यता शुरू में नहीं थी। लेकिन पदयात्रा और विधायक निवास घेराव के बाद उनका राजनीतिक कद शहर में भी बढ़ा है। शहर के लोग अब उन्हें पहचानने लगे हैं। इन सब के बीच राजनीतिक खींचतान भी तेज हो गई है। जितेंद्र ने कई नेताओं को विधानसभा चुनाव में टिकट दिलाए जाने का लालीपाप देकर अपना किया है। इतना ही नहीं सरोज और विजय बघेल के खिलाफ भी कान भरें हैं। कई नेता उनके झांसे में हैं। लगातार उन्हें आर्थिक मदद पहुंचा रहें हैं। शहर में पकड़ बनाने मदद कर रहे हैं। इन सब के बीच भाजपा नेताओं में अपने स्तर पर तनाव बढ़ा है। इसकी खबर पार्टी हाईकमान तक भी पहुंची है। गुरुवार को क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल के बोल कुछ इसी और इशारा करते नजर आए।

 बीजेपी कार्यालय में हुए कार्यक्रम में  जामवाल ने कहा कि आज से पहले 69 विधानसभाओं का प्रवास कर चुके हैं। और आज दुर्ग-भिलाई जिले की तीन विधानसभा के कार्यकर्ताओं से संवाद हो रहा है ।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जन्म-मृत्यु, लाभ-हानि, यश-अपयश सब विधि का विधान है हम सब धर्म परायण होने के नाते इस शाश्वत सत्य को जानते तो हैं लेकिन स्वयं पर मान्य नहीं करते इसीलिए राजनीति में स्वयं की और दूसरे नेता की स्थिति को लेकर तनाव में रहते हैं। शाश्वत सत्य को यदि मान लेंगे तो किसी को कोई मानसिक वेदना नहीं होगी। पार्टी में अच्छा काम करने वाले के लिए विधि का विधान सुनिश्चित है।

वे यहां बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। बैठक में प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय, प्रदेश उपाध्यक्ष और संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य डॉ. सुश्री सरोज पाण्डेय, लोकसभा सांसद विजय बघेल, दुर्ग जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल एवं भिलाई जिला सहप्रभारी चेमन देशमुख, दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा एवं भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया उपस्थित थे।

तीनों विधानसभाओं की अलग-अलग बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जम्वाल ने शक्ति केंद्र के प्रभारियों, संयोजक एवं सहसंयोजक संगठन के कार्यों को लेकर सुझाव आमंत्रित किए, जिस पर कार्यकर्ताओं ने अपने अपने क्षेत्र अनुसार आवश्यक सुझाव दिए।

जामवाल ने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को भी सबसे बड़ी पार्टी होने का गौरव नहीं है। भाजपा 18 करोड़ सदस्यों वाला विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। आज देश में सबसे ज्यादा 16 राज्यों में भाजपा के मुख्यमंत्री हैं, देश मे सबसे ज्यादा सांसद, सबसे ज्यादा विधायक, सबसे ज्यादा महापौर और सबसे ज्यादा जिला पंचायत अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के हैं। वर्तमान समय में भाजपा के लिए सबसे ज्यादा अनुकूलता का वातावरण है लेकिन इसके बावजूद पार्टी में काम और कार्यक्रमों की निरंतरता और प्रवाह सतत जारी रहना चाहिए क्योंकि जिस प्रकार प्रवाह रुकने से जल की शुद्धता नहीं रहती उसी प्रकार संगठन की भी स्थिति हो जाती है।

अजय जम्वाल ने 24 बिंदुओं के आधार पर कार्य करने का सूत्र कार्यकर्ताओं को दिया और यह आव्हान किया कि बूथ स्तर पर केंद्र सरकार के लाभार्थियों से संपर्क कर उन्हें मोदी सरकार की योजनाओं के लाभार्थी होने का एहसास करायें।

प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने सशक्त मंडल, सक्रिय बूथ समिति, रचनात्मक और आंदोलनात्मक कार्यों की श्रृंखला तथा पार्टी के वार्षिक कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक कार्यकर्ताओं से चर्चा की।

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष और संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया और आगामी कार्यक्रमों की सफलता के लिए आवश्यक टिप्स दिए।

विधानसभाओं की बैठकों में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि उनके अध्यक्षीय कार्यकाल में विगत 9 महीने से दुर्ग जिले के सभी मंडलों में भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम पूरी सक्रियता के साथ प्रदेश पार्टी संगठन द्वारा दिए गए समस्त कार्यक्रम और कार्यों को संपन्न तत्परता के साथ सक्रिय है इसी का परिणाम है कि दुर्ग विधानसभा के जनविरोधी विधायक के घेराव में हजारों की संख्या में जनता और कार्यकर्ता सम्मिलित हुए साथ ही पिछले महीने अधिकतम संख्या में मन की बात का कार्यक्रम बूथों में संपन्न हुआ।

विधानसभा स्तरीय बैठकों का संचालन जिला महामंत्री ललित चंद्राकर एवं सुरेंद्र कौशिक ने किया।

तीनों विधानसभाओं की बैठकों में विशेष रूप से दुर्ग विधानसभा प्रभारी प्रीतम साहू, अहिवारा विधानसभा प्रभारी डॉ रामकुमार साहू, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा प्रभारी गौरीशंकर श्रीवास, उषा टावरी, चंद्रिका चंद्राकर, रविशंकर सिंह, जिला भाजपा उपाध्यक्ष नटवर ताम्रकार, विनायक नातू, के.एस. चौहान, श्रीमती अलका बाघमार, जिला मंत्री आशीष निमजे, अमिता बंजारे, रोहित साहू, जिला कोषाध्यक्ष विनोद अरोरा, जिला सह-कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, जिला कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, जिला सह-कार्यालय मंत्री मदन वाढ़ई, जिला प्रवक्ता दिनेश देवांगन, जिला मीडिया सह-प्रभारी राकेश दुग्गड़, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी नारायण दत्त तिवारी, जागेश्वर साहू, राजेश ताम्रकार, मनोज अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष डॉ सुनील साहू, सुनील अग्रवाल, चंद्रशेखर चंद्राकर, दीपक चोपड़ा, शैलेंद्र शेंडे, गिरीश साहू, फत्ते लाल वर्मा, सुषमा जेठानी, लीमन साहू, जितेंद्र यादव, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, बालमुकुंद देवांगन, प्रीतपाल बेलचंदन, माया बेलचंदन, अजय तिवारी, चैनसुख भट्टड़, देवेंद्र सिंह चंदेल, अजय वर्मा, विजय ताम्रकार, बंटी चौहान, राहुल पंडित, मनमोहन शर्मा, देवनारायण चंद्राकर, सुदर्शन गिरी, सुरेंद्र बजाज, दिनेश देशमुख, तीरथ यादव, खेमलाल चंद्राकर, संतोष सोनी, अनिल साहू, चंचल बाफना, नीरज पांडेय, डॉ. राहुल गुलाटी, संजय बोहरा, नरेश तेजवानी, काशीनाथ शर्मा, सतीश साहू, रजा खोखर, डॉ. देवनारायण तांडी, कृष्ण कुमार खेलवार, चंद्रकांता मांडले, अग्रलाल जोशी श्रीमती चन्द्रकला मनहर, मुरली सचदेव, शंभू पटेल, रोमनाथ साहू, ओम प्रकाश पांडेय, नरेंद्र गुप्ता, सचेन्द्र सिंह राजपूत, श्रीमती रेखा यादव, चंद्रप्रकाश मांडले, संदीप भाटिया, श्रीमती गायत्री साहू, अजीत वैद्य, हेमा शर्मा, चमेली साहू, लीना देवांगन, ओमप्रकाश सेन, प्रशांत जोशी, उमाशंकर साहू, माधव देशमुख सहित शक्ति केंद्र के प्रभारी, संयोजक सहसंयोजक उपस्थित रहे।


Related News

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…
कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…