- February 17, 2023
ओडीएफ प्लस के लिए 189 गांव का सर्वे जारी
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
जिले में गठित 10 सर्वेक्षण जांच दल द्वारा ओ.डी.एफ. प्लस ग्राम पंचायतों की वर्तमान में स्वच्छता स्थिति का आंकलन करने 189 ग्रामों की जांच में जुट गई है। विकासखंड दुर्ग अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। विकासखंड धमधा एवं पाटन में सर्वेक्षण का कार्य प्रगति पर है। प्रत्येक दल द्वारा प्रतिदिन औसत 03 गांवों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। जांच दल द्वारा गांव के चैक-चैराहों, सार्वजनिक स्थानों में गंदगी एवं कचरा पाये जाने पर सरपंच, सचिव एवं ग्रामीणों को सफाई करने हेतु समझाईश दी जा रही है। शाला एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वच्छता की स्थिति का आंकलन कर शाला शिक्षकों को स्वच्छता बनाए रखने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। शाला में बाल सदन के गठन एवं स्वच्छता पंजी के संधारण की जांच की जा रही है। माॅडल ग्राम पंचायतों को स्वच्छ बनाने के लिये ग्राम बैठक लेकर ग्रामीणों को जागरूक एवं प्रचार-प्रसार किये जाने का कार्य अभियान का रूप ले चुका है। प्रतिदिन जिला एवं जनपद पंचायत के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर ग्राम बैठकों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें गांव में स्वच्छता संबंधित कमियों की पहचान कर सुधार करने का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।
अश्वनी देवांगन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग द्वारा प्रतिदिन माॅडल ग्राम पंचायतों में निरंतर बैठक का आयोजन किये जाने के निर्देश दिये गये है, जिसके परिपालन में ग्राम पंचायत कोड़िया, जनपद पंचायत दुर्ग में सार्वजनिक स्थल, बाजार चैक, मोहल्ले मे सम्पूर्ण स्वछता व्यवस्था हेतू ग्राम के सरपंच, सचिव, स्व-सहायता समूह व ग्राम के लोगांे से सम्पर्क कर ग्राम मे सम्पूर्ण स्वछता हेतू बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से उस स्थल को चिन्हकित किया गया जहाँ कूड़े का ढेर रहता है। ग्राम के ऐसे स्थल जहाँ पानी का जमाव रहता है, ऐसे स्थानों पर सोख्ता गड्ढा की व्यवस्था बनाना है। उस स्थल के आस पास के लोगो से सम्पर्क कर ग्रामीणांे से सुझाव लिया जा रहा है एवं स्वच्छता बनाए रखने हेतु जागरूक किया जा रहा है। ग्राम कोड़िया मे कार्यरत नेहरू यूवा केन्द्र के सदस्यों को ऐसे स्थल को चिन्हकित कर जानकारी एकत्रित करने के लिये प्रेरित किया गया। वर्तमान स्थिति में ग्राम कोड़िया के सार्वजनिक स्थलों में सोख्ता गड्ढा निर्मित है, कुछ स्थान पर जीर्णोद्धार कि आवश्यकता है। ग्राम मे घर -घर नल जल कनेक्शन कार्य प्रारंभ करने के साथ-साथ नल जल कनेक्शन उपरान्त सोख्ता गड्ढा निर्माण की योजना तैयार की जा रही है। सरपंच, सचिव को सुझाव दिया गया कि जिस हितग्राही के घर नल जल कनेक्शन लगेगा वे स्वयं सोख्ता गड्ढा निर्माण करंेगे या किचन गार्डन में कनेक्ट करेंगे इसी शर्त मे उन्हें नल जल कि सुविधा प्रदान करने का प्रस्ताव रखा गया है। ऐसे हितग्राही जिनके पास सोख्ता गड्ढा बनाने के लिए जगह नही है उन्हें पाइप लाइन कनेक्ट कर सार्वजनिक स्तर पर सोख्ता निर्माण कर निपटान किया जावेगा। स्वछता व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु ग्राम में स्वच्छता शुल्क लगाये जाने के लिये ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव रखा गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत पुरई में उपसरपंच, सचिव , महिला समूह, ग्राम के नागरिको को सम्पूर्ण स्वछता पर पहल करने हेतु ऐसे स्थल का चयन करना जहाँ आमतौर पर सफाई नही रहती है एवं पानी के जमाव वाले स्थल पर सोख्ता गड्ढा निर्माण हेतू प्रस्ताव प्रेषित करने कि जानकारी दी गई है। ग्राम पंचायत संगनी में ग्रामीणों के साथ स्वच्छता बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 एवं ग्राम के सौदर्यीकरण के संबंध में जानकारी दी गई। ग्राम में स्वच्छता स्थायित्व बनाए रखनें में स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समूह की महत्वपूर्ण भूमिका है। स्वच्छाग्राही दीदी को कचरा संग्रहण हेतु ग्राम पंचायत के माध्यम से रिक्शा हैण्डओव्हर कर कचरा एकत्रीकरण कार्य प्रारंभ किया गया।
ग्राम पंचायत रिसामा में स्वच्छता की स्थिति का आंकलन करने हेतु भ्रमण किया गया। भ्रमण के पश्चात् ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, सहायता समूह व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्राम में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। ग्राम के सार्वजनिक स्थल मे डस्टबिन कि सुविधा उपलब्ध है। तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु ग्राम के सभी हेंड पम्प के पास सोख्ता गड्ढा निर्माण कराया गया है। घरांे से निकलने वाले ग्रे वाटर प्रबंधन हेतु वार्ड 04 मे घरेलू सोख्ता गड्ढा का निर्माण पूर्ण किया जा चूका है, अन्य वार्डों में भी घरेलू सोख्ता गड्ढा का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा कूड़ा फेके जाने वाले स्थान का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। सौदर्यीकरण हेतु वृक्षारोपण, बागवानी, व बैठक स्थल बनाने का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। ग्राम के सड़क किनारे भी वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा हे। ग्राम के प्रत्येक वार्ड व सार्वजनिक स्थल पर स्वच्छता जागरूकता हेतु नारा लेखन कार्य कराया गया है।