- February 19, 2023
वोरा ने मोपेड से किया नगर भ्रमण, देखिए पूरा वीडियो
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
राजीव युवा मितान दुर्ग शहर ने महाशिवरात्रि के अवसर मे दो जगहों से बाईक रैली निकाला गया पहले रैली पद्मनाभपुर स्थित शिव मंदिर 🛕 से निकाला गया जो बोरसी , पोटिया , सुभाष नगर केलाबाडी होते हुए पटेल चौक शिव मंदिर मे समाप्त हुई व दूसरी बाईक रैली शिव पारा शिव मंदिर से चंडी चौक मान होटल , तकिया पारा , ग्रिन चौक हो कर पटरी पार , तितुरडीह , रायपुर नाका , मालवीय नगर चौक राजेंद्र पार्क चौक , गंजपारा से होते हुए शिव नाथ नदी मे शिव मंदिर 🛕 मे पुजा अर्चना के बाद समापन हुआ व प्रसाद वितरण साबूदाना की खिचड़ी का वितरण किया गया !
इस कार्यक्रम मे शहर के लाड़ले विधायक अरुण वोरा जी , राजेंद्र साहू जी , अजय मिश्रा , गिरधर शर्मा , व सैंकड़ों की संख्या मे राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों ने उपस्थिति दे कर इस बाईक रैली को सफल बनाया गया !