• February 23, 2023

प्रदेश में विधायक, कलेक्टर-एसपी सब नाच रहे हैं, मदारियों का पूरा मजमा लगा है, जनता के काम कब करोगे – सरोज पांडेय

प्रदेश में विधायक, कलेक्टर-एसपी सब नाच रहे हैं, मदारियों का पूरा मजमा लगा है, जनता के काम कब करोगे – सरोज पांडेय

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

मनेंद्रगढ़ में भाजपा की राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने अपने भाषण में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। मोर आवास मोर अधिकार योजना से वंचित हितग्राहियों के हक की लड़ाई लड़ने बुधवार को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर जिले के दौरे पर थीं। चिरमिरी के बाद वे केल्हारी पहुंचीं, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि यहां विधायक के साथ-साथ प्रशासन भी नाचता है, जनता का काम कब करोगे? वहीं इससे पहले जब वे चिरमिरी पहुंची, तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया, साथ ही अपना दर्द बयां करते हुए किनारे मोर्चा जिंदाबाद के नारे भी लगाए। चिरमिरी के हल्दीबाड़ी चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सरोज पांडेय से मुलाकात की और खुद की उपेक्षा का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं ने बीजेपी जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी और मंडल अध्यक्ष चिरमिरी रघुनंदन यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये दोनों कर्मठ कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर रहे हैं। बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे केल्हारी पहुंचीं। राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने विधायक भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो का नाम लिए बिना तंज कसा। उन्होंने कहा कि यहां सब नाचने में लगे हैं, कलेक्टर, एसपी, एसडीएम सब नाच रहे हैं। यहां प्रशासन भी विधायक के साथ नाचता है। यहां मदारियों का पूरा मजमा लगा है। उन्होंने कहा कि कोई सड़क पर नाचता है, कोई भागवत में नाचता है, जनता का काम कब करोगे। ये सरकार हमें समझ नहीं आती।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा थी कि गरीब के सिर पर छत इसलिए उन्होंने मोर आवास अधिकार योजना लाई, लेकिन साल बीत गए, कांग्रेस सरकार ने कुछ नहीं किया। इस वजह से लाखों लोग अपने आवास से वंचित हैं। इससे पहले मंगलवार को सरोज पांडेय कोरबा के दौरे पर पहुंची थीं। यह आवास मोर अधिकार के हरदी बाजार कॉलेज च सरोज पांडे की अगुवाई में धरना-प्रदर्शन करते हुए कॉलेज चौक होते हुए पुरुषोत्तम कंवर के नि सरोज पांडेय ने कहा कि घेराव किया गया था।

https://fb.watch/iSFwm4QbF6/?mibextid=NnVzG8


Related News

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन से स्वीकृत कार्य को समयसीमा में पूर्ण करने दिए निर्देश

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। राज्य शासन लोक निमार्ण विभाग द्वारा 2024-25 में स्वीकृत विकास कार्यों को लेकर…
जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग शहर क्षेत्र अंतर्गत पुराना बस स्टैंड, दुर्ग में जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा…
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…