- February 26, 2023
सरोज का भूपेश बघेल के खिलाफ सोशल मीडिया पर बड़ा कमेंट, कहा-आप प्रियंका गांधी के लिए सड़क पर गुलाब क्या सोना भी बिछा सकते हैं, बस इतनी विनती है जो वायदे छत्तीसगढ़ की जनता से किए उन्हें पूरा कर दीजिए
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
राज्यसभा सांसद और भाजपा की दिग्गज नेता सरोज पांडेय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर बड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में यह कमेंट शेयर किया है। उन्होंने कहा कि आप प्रियंका गांधी के लिए सड़क पर गुलाब क्या सोना भी बिछा सकते हैं, बस इतनी विनती है जो वायदे छत्तीसगढ़ की जनता से किए उन्हें पूरा कर दीजिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को गड्ढों वाली सड़क से मुक्ति दिला दो। मंझौरे और छोटे किसानों के साथ न्याय कीजिए। महिलाओं को प्रदेश में सुरक्षा प्रदान कीजिए। जो भी चुनावी वायदे अपने किए उन सभी को पूरा कीजिए। बता दें कि सत्ता में आने से पहले भूपेश बघेल ने गंगाजल हाथ में लेकर कई वायदे प्रदेश की जनता से किए, जिनमें से सबसे प्रमुख शराब बंदी रहा, जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है। इसे लेकर बीजेपी ने कई स्तर पर प्रदर्शन भी किया। लेकिन वायदा अब भी अधूरा है। इधर रायपुर में जारी अधिवेशन में अतिथियों के स्वागत के लिए सड़क पर गुलाब की पंखुड़ियां बिछाई गई और स्वागत किया गया। इसी पर सरोज ने टिप्पणी की है। देखिए जारी वीडियो…