• March 4, 2023

दुर्ग जिला दवा विक्रेता संघ का चुनाव 5 को, 7 पदों के लिए 421 केमिस्ट करेंगे मतदान

दुर्ग जिला दवा विक्रेता संघ का चुनाव 5 को, 7 पदों के लिए 421 केमिस्ट करेंगे मतदान

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग जिला दवा विक्रेता संघ का चुनाव आज,
7 पदों के लिए 421 केमिस्ट करेंगे मतदान

चुनाव में एकता पैनल व दवा विक्रेता मंच पैनल आमने-सामने,देर शाम आएंगे परिणाम
दुर्ग । दुर्ग जिला दवा विक्रेता संघ के तीन वर्षीय कार्यकाल वाले
प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव के लिए कल 5 मार्च, रविवार को मतदान किए जाएंगे। इस
चुनाव में अध्यक्ष,सचिव समेत 7 पदों के लिए कुल 421 दवा विक्रेता मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव में एकता पैनल और दवा विक्रेता मच पैनल के प्रत्याशी आमने-सामने है। दोनो पैनलों के प्रत्याशियों द्वारा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी गई है।
प्रत्याशियों के पक्ष में वरिष्ठ दवा विक्रेता भी जोरदार लॉबिंग करने से पीछे नहीं है। दुर्ग जिला दवा विक्रेता संघ का यह चुनाव 7 साल बाद हो रहा है। जिससे दवा विक्रेताओं में खासा उत्साह है। यही वजह है कि पिछले पखवाड़ेभर से संघ की चुनावी सरगर्मी तेज है। चुनाव के लिए वरिष्ठ केमिस्ट सुधीर अग्रवाल को मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया गया है। उनके मार्गदर्शन में चुनाव अधिकारी चिरंजीव राठी,विजय गुप्ता व नरेश दहिया ने मतदान की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली है। स्टेशन रोड स्थित अग्रसेन भवन दुर्ग में मतदान की व्यवस्था की गई है। यहां दवा विक्रेता मतदाता दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक मतदान करेंगे। मतदान उपरांत शाम 4 बजे से मतगणना होगी। परिणाम देर शाम तक घोषित किए जाएंगे। दुर्ग जिला दवा विक्रेता संघ के चुनाव में एकता पैनल और दवा विक्रेता मंच के प्रत्याशी जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए है। एकता पैनल से संजय खंडेलवाल अध्यक्ष,विनय पंचोली उपाध्यक्ष,दीपक बंसल सचिव, सत्येन्द्र जैन कोषाध्यक्ष,महेन्द्र मोदी सह-सचिव,गणेश ताम्रकार संगठन सचिव,जयवीर सिंह गुप्ता पीआरओ पद के लिए प्रत्याशी है।इसी प्रकार दवा विक्रेता मंच पैनल से वकार हसन कामदार अध्यक्ष,देवेन्द्र ताम्रकार उपाध्यक्ष,अजय सिंह राजपूत सचिव,विजय तिवारी कोषाध्यक्ष, अभिराज कुमार वर्मा सहसचिव, राजेश गौर संगठन सचिव,डागेश कुमार साहू पीआरओ पद के प्रत्याशी के रुप में चुनावी मैदान में उतरे है। इस चुनाव में दवा विक्रेता मतदाताओं को रिझाने मुद्दे भी काफी हावी है,वहीं आरोप-प्रत्यारोप भी खुलकर सामने आ रहे है। एकता पैनल के प्रत्याशी केमिस्ट हितों में कार्य करने को चुनावी मुद्दा बनाए हुए है। उनके मुद्दों में ई-फॉर्मेसी पर रोक लगाना,औषधि प्रशासन के नियमों का पालन के अलावा केमिस्टों को जागरुक करने कार्यशालाओं का आयोजन करना शामिल है।एकता पैनल के प्रत्याशियों को छत्तीसगढ़ केमिस्ट एसोसिएशन के महासचिव अविनाश अग्रवाल,वरिष्ठ केमिस्ट केसरमल अग्रवाल,अरविंद गोयल,अरुण ताम्रकार एवं अन्य केमिस्टों का समर्थन है। जिससे एकता पैनल के प्रत्याशी काफी उत्साहित है। वहीं दुसरी ओर दवा विक्रेता मंच पैनल के प्रत्याशी भी लगातार केमिस्ट मतदाताओं के बीच पहुंच रहे है। केमिस्ट हितों में कार्य करना उनका भी प्रमुख चुनावी मुद्दा है। दवा विक्रेता मंच पैनल के प्रत्याशियों का मोर्चा संघ के निर्वतमान अध्यक्ष चंचल सेठिया संभाले हुए है। श्री सेठिया ने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में सचिव रहे वकार हसन
कामदार को दवा विक्रेता मंच पैनल का अध्यक्ष प्रत्याशी बनाया है। यह पैनल पूर्व कार्यकाल में केमिस्ट हितों में किए गए कार्यों को लेकर मतदाताओं के बीच जा रहा है। पैनल प्रत्याशियों को केमिस्टों का अच्छा समर्थन मिल रहा है। बहरहाल दुर्ग जिला दवा विक्रेता संघ के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में
कौन पैनल जीत दर्ज करेगा या किसे पराजय का सामना करना पड़ेगा ,यह अभी कह पाना संभव नहीं है,लेकिन चुनावों में एक-एक वोट के लिए मचे घमासान से चुनाव परिणाम रोचक आने की संभावना व्यक्त की जा रही है।


Related News

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…
कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…