- March 8, 2023
होली खेली और मीठे बेर, चना-लाखड़ी होरा, छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लुत्फ उठाया
दुर्ग / छत्तीसगढी महिला ब्राह्मण समाज दुर्ग के सदस्यों ने होली मिलन समारोह मनाया। अध्यक्ष अनिता पाण्डेय की अगुवाई में ब्राह्मण समाज की महिलाओ ने सबसे पहले सोनपुर ( पाटन ) मंदिर में देवी दर्शन किए। तत्पश्चात तर्रा रेस्ट हाऊस में ढोल नगांड़े की थाप पर फूलों की होली खेल कर होली मिलन मनाया। मीठे बेर , चना-लाखड़ी होरा, छत्तीसगढी व्यंजनों का आनंद उठाया। फागुनी माहौल से सराबोर नृत्य और गीत नगाड़ो की थाप के साथ मस्ती में झूमते हुए आनंदित हुए। कार्यक्रम में प्रमुखरुप में भारती दुबे ,संगीता शर्मा , शीला चौबे , सरिता मिश्रा ,अनिता पाण्डेय, तनु मिश्रा सहित समाज की महिलाएं उपस्थित थी।