ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन, 67 साल की उम्र में आज सुबह ली आखिरी सांस।
सतीश कौशिक के निधन पर अनुपम खेर ने लिखा है कि 45
साल की दोस्ती पर आज अचानक पूर्णविराम लग गया है।
सतीश कौशिक ने 7 मार्च को कुछ तस्वीरों भी पोस्ट की थीं
जिनमें वह अपने दोस्तों के साथ होली खेलते हुए नजर आए थे।
सतीश कौशिक हिंदी फिल्मों के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और अभिनेता हैं। इन्हे मुख्य रूप से फिल्म मिस्टर इंडिया में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाना जाता है, जिसमे इन्होने कैलेंडर की भूमिका अदा की थी। सतीश को 2 बार बेस्ट कॉमेडियन के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से नवाज़ा जा चूका है।
सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में हुआ था।
पढ़ाई:
सतीश कौशिक ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली करोलबाग से की है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के करोड़ीमल कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उसके बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में दाखिला ले लिया। साल 1978 में वहाँ से पासआउट होने के बाद उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीयूट ऑफ़ इंडिया से पढ़ाई की।
सतीश कौशिक ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सहायक निर्देशक शेखर कपूर के साथ फिल्म मासूम से की। इस फ़िल्म में सहायक निर्देशक होने के साथ-साथ उन्होंने इस फिल्म में अभिनय भी किया। उन्होंने बतौर निर्देशक अपने करियर के पारी की शुरुआत अनिल कपूर और श्री देवी स्टारर फिल्म रूप की रानी चोरो के राजा से की, लेकिन फिल्म कुछ खास नहीं चली। उसके बाद उन्होंने प्रेम फिल्म निर्देशित की, जो फिल्म अभिनेत्री तब्बू की पहली फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने अनिल कपूर और ऐश्वर्या को लेकर फिल्म हम आपके दिल में रहते हैं निर्देशित की, जो की उस समय की हिट फिल्म साबित हुई थी।
सिर्फ निर्देशन में ही नहीं बल्कि सतीश कौशिक अभिनय करने में काफी मंझे हुए हैं। उन्होंने कई सारी फिल्मों में सहायक कलाकार की भूमिका अदा की है। उनकी सबसे यादगार फिल्म मिस्टर इंडिया है जिसमें उन्होंने कैलेंडर का किरदार निभाया है, जिसके बाद लोग उन्हें कैलेंडर नाम से भी सम्बोधित करने लगे थे। उन्हें उनके बेहतरीन कामों के लिए कई सरे अवार्ड्स से भी नवाजा जा चुका है।