• March 12, 2023

दुर्ग – भिलाई में गहराया जल संकट, सिंचाई विभाग नहरों की सफाई कर तुरंत पानी छोड़े:वोरा

दुर्ग – भिलाई में गहराया जल संकट, सिंचाई विभाग नहरों की सफाई कर तुरंत पानी छोड़े:वोरा

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

गर्मी को देखते हुए विधायक अरुण वोरा ने कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा और सिंचाई विभाग के एसई से चर्चा करते हुए निस्तारी तालाबों को भरने का काम शुरू करने कहा है। वोरा ने कहा कि तालाबों का जलस्तर गिरने के साथ ही बोर में भी वाटर लेवल लगातार कम हो रहा है। ग्रीष्म ऋतु में जल संकट न होने देने के लिए सभी नहरों की सफाई का काम तत्काल शुरू किया जाना चाहिए। नहरों की सफाई के बाद खरखरा व तांदुला से पानी छोड़ने का काम किया जाए।

विधायक अरुण वोरा ने आज शहर में जलसंकट का समाधान करने जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता से चर्चा की
वोरा ने कहा कि कई वार्डों में लोग तालाबों में ही निस्तारी करते हैं। गर्मी शुरूु होते ही शहर के 24 तालाबों का जलस्तर निरन्तर कम होने लगा है। तालाबों के आसपास रहने वाले लोगों के सामने निस्तारी का संकट शुरू होने लगा है। तालाबों का जलस्तर बेहतर रखना जरूरी है। इसके अलावा शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट में भी भरपूर पानी भरा रखने की व्यवस्था जरूरी है। यहां का वाटर लेवल प्रतिदिन कम हो रहा है। बोरसी, दीपक नगर, कातुलबोड, पोटिया सहित अधिकांश तालाबो में गंदगी का आलम है।

इन तालाबों की सफाई जरूरी है। वोरा ने कहा कि जल संसाधन विभाग के अधिकारी गर्मी बढ़ने से पहले ही नहरों में जमा कचरे की सफाई कराएं। यहां रिपेयरिंग का काम भी पूरा किया जाए और नहर की टूट फूट और लीकेज को भी सुधारा जाए, ताकि बांध से छोड़ा गया पानी शहर के सभी तालाबों में आसानी से भरा जा सके। वोरा ने डीएमएफ़ फंड से सूखाग्रस्त एरिया में बोर खनन कराने कहा है। वोरा ने कहा कि निगम के जल कार्य विभाग के अधिकारी ऑफिस से बाहर निकलकर जलसंकटग्रस्त वार्ड की मनिटरिंग करें, ताकि नल का प्रेशर कम न हो और पानी न आने की शिकायत का निराकरण जल्द किया जा सके।


Related News

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन से स्वीकृत कार्य को समयसीमा में पूर्ण करने दिए निर्देश

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। राज्य शासन लोक निमार्ण विभाग द्वारा 2024-25 में स्वीकृत विकास कार्यों को लेकर…
जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग शहर क्षेत्र अंतर्गत पुराना बस स्टैंड, दुर्ग में जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा…
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…