• March 17, 2023

शहर में बढ़ रहा डायरिया का खतरा मिल पारा के बाद सरस्वती नगर में भी आए लक्षण

शहर में बढ़ रहा डायरिया का खतरा मिल पारा के बाद सरस्वती नगर में भी आए लक्षण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

*शहर में बढ़ रहा डायरिया का खतरा मिल पारा के बाद सरस्वती नगर में भी आए लक्षण*
*विधायक वोरा पहुंचे वार्ड में, निकाय मंत्री से चर्चा कर दी वस्तुस्थिति की जानकारी*

दुर्ग शहर के सरस्वती नगर वार्ड में भी डायरिया फैलने की शिकायत मिल रही है। वार्ड की पूर्व पार्षद कन्या ढीमर सहित करीब 8 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हो रही है। विधायक अरुण वोरा वार्ड में पहुंचे और मरीजों की तबीयत का हाल जाना। वोरा ने नगर निगम और जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तत्काल इलाज सहित अन्य व्यवस्थाएं करने कहा है। वोरा ने सिविल सर्जन से कहा है कि तुरंत ही मेडिकल टीम भेजकर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

यहां दसोदा यादव निखिल यादव, मनीषा यादव सहित करीब 8 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई है। दो दिन पहले मिल पारा वार्ड में करीब दर्जन भर लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई थी। इसके बाद अब सरस्वती नगर में डायरिया फैला है। वोरा ने नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया को भी इस मामले की जानकारी दी है। डॉ डहरिया ने कहा है कि शीघ्र ही निगम कमिश्नर समेत अधिकारियों के साथ शहर में उत्पन्न डायरिया के खतरे एवं विकास कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करवाने उच्च स्तरीय बैठक रखी जाएगी। साफ सफाई एवं शुद्ध पेयजल की आपूर्ति में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वोरा ने बताया कि वार्ड में सुअर मरने की शिकायत लगातार मिल रही है। मृत जानवर को तत्काल उठाने की व्यवस्था के साथ ही यहां के तालाब और नालियों की बेहतर सफाई की समस्या भी है। वार्ड में सुअर काटकर मांस विक्रय की शिकायत नगर निगम और कलेक्टर जनदर्शन में कई साल से होती रही, लेकिन आज तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई। करीब एक दशक पहले इसी वार्ड में डायरिया से करीब 18 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद अब फिर यहां डायरिया फैला है। विधायक वोरा ने नगर निगम प्रशासन और जिला प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में रहकर सभी प्रभावित मरीजों का इलाज और साफ सफाई की बेहतर व्यवस्थाएं करने कहा है। इस दौरान पार्षद बृजलाल पटेल, एल्डरमैन राजेश शर्मा, पूर्व पार्षद कन्या ढीमर मौजूद थे।


Related News

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन से स्वीकृत कार्य को समयसीमा में पूर्ण करने दिए निर्देश

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। राज्य शासन लोक निमार्ण विभाग द्वारा 2024-25 में स्वीकृत विकास कार्यों को लेकर…
जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग शहर क्षेत्र अंतर्गत पुराना बस स्टैंड, दुर्ग में जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा…
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…