- March 18, 2023
विशेष सफाई अभियान चलाकर एवं घरों के निजी नल कनेक्शन जो पूर्व से नाली के अंदर थे, उन्हें निगम ने ऊपर शिफ्ट किया
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
-विशेष सफाई अभियान चलाकर एवं घरों के निजी नल कनेक्शन जो पूर्व से नाली के अंदर थे, उन्हें निगम ने ऊपर शिफ्ट किया:
-महापौर ने शहर वासियों से सावधानी रखने एवं पानी को उबला कर पीने की अपील की:
दुर्ग/17 मार्च।विगत दिनों नगर पालिक निगम, दुर्ग के क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्रं. 37 व 38 मिलपारा में डायरिया की शिकायत प्राप्त हुई व समाचार पत्रों में भी प्रकाशित किया गया। इस परिपेक्ष्य में शिकायत प्राप्त होते ही, महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश में उक्त क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया एवं निजी नल कनेक्शन जो कि, पूर्व से नाली के अंदर थे, उन्हें ऊपर शिफ्ट किया गया। उक्त क्षेत्र की पानी आपूर्ति के 08 सेम्पल लिए गए जिसमें से 05 सेम्पल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रयोग शाला में परीक्षण हेतु प्रेषित किये गये व शेष 03 सेम्पल निकाय स्तर पर किया गया है समस्त सेम्पल की टबीडिटी व पी. एच. वल्यू परमीशिवल लिमिट के अंदर पायी गई तथा किसी भी सेम्पल में फिकल कोलीफार्म के अंश नहीं पाये गये है इस परीक्षण प्रतिवेदन से स्पष्ट हो गया है कि उक्त डायरिया या तो फुड पाइजिंग है अथवा अन्य किन्ही कारणों से फैली थी उक्त बीमारी का दो दिनों में रोकथाम हो गया। आज व कल दो दिनों में कोई नया मरीज नहीं मिला है महापौर धीरज बाकलीवाल ने फिर भी जनता से सावधानी रखने, उबला पानी पीने की अपील की है।