- March 24, 2023
आम आदमी के लिए बजट पेश करेंगे, कोई भी मुझे दे सकता है सुझाव, शिक्षा, हेल्थ, रोजगार, पेयजल और डेवलपमेंट मेरी पहली प्राथमिकता : बाकलीवाल
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग। निगम की शहर सरकार अपना चौथा बजट पेश करेगी। इसके लिए सामान्य सभा मंगलवार यानी 28 मार्च को सुबह 12 बजे रायपुर नाका के निकट बीआईटी के मैकेनिकल कॉन्फ्रेंस हॉल में रखा गया है। सामान्य सभा की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी। इसके बाद महापौर धीरज बाकलीवाल निगम के वित्तिय वर्ष 2023 – 24 का बजट सदन के समक्ष सभापति के आदेशनुसार प्रस्तुत करेंगे। महापौर बजट अभिभाषण प्रस्तुत करेंगे, अनुमानित आय-व्यय पत्रक बजट की तिथि दिनांक 28 मार्च 23 निर्धारित करने के साथ ही सात दिवस पूर्व एजेण्डा जारी किया गया बजट में विकास कार्यो की आगामी संरचना के साथ ही शहर विकास को विशेष महत्व दिया गया है। आम जनताओ के उपर किसी भी प्रकार का कर टैक्स का बोझ नही बढ़ाया गया है। पूर्व के करो को यथावत रह रखा है।महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा जनकल्याणकारी बजट प्रस्तुत करने का निर्णय किया किया है। तथा बजट का नाम आत्मीय बजट की संज्ञा दी गई। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवं शहर विधायक अरुण वोरा जी के मंशानुरूप बजट जनभावनाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो कि जनता के हितकर में होगी। महापौर ने कहा कि सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, हेल्थ,रोजगार उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। इसके आधार पर ही बजट तैयार किया गया है। उम्मीद है की इस बजट से आम आदमी की हर जरूरत पूरी हो सकेगी।