- April 7, 2023
हनुमान जयंती पर परपोड़ा में निकली शोभायात्रा, जयंती पर सरकारी अवकाश दिए जाने की मांग
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
परपोङा बेमेतरा में हनुमान जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकली। यात्रा ने पूरे गांव का भ्रमण किया। बजरंगदल, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष दिनेश कुमार, कबड्ड़ी टीम के कप्तान ज्ञानेश्वर साहू, अन्य सदस्यगण रुमेश्वर साहू,सूरज निषाद,सूरज साहू, शिव कुमार साहू, अक्षय वर्मा, प्रियांशु राजपूत, दौलत साहू, समस्त ग्रामवासियों द्वारा यह यात्रा निकाली गई। हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन परपोड़ा में किया। जिसमें प्रातः 11 बजे पूजा अर्चना के बाद महाप्रसादी वितरण किया गया। जिसके पश्चात गांव में राम भक्त हनुमान महाराज की भव्य शोभा यात्रा गांव भर में शाम को निकाली गई। अंत मे महाआरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। ग्रामवासियों में हर्ष का वातावरण आनंददायक, भक्तिमय ,शांतिपूर्ण रहा। युवाओं ने इस अवसर पर हनुमान जन्मोत्सव में शासकीय अवकाश रखने की मांग की। गांव में भव्य राम मंदिर का निर्माण की योजना भी बनाई है।
ट्राई सिटी रिपोर्टर :योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003 ,परपोड़ा ,बेमेतरा