• April 8, 2023

काले कपड़े उतरवाए, भाजपा कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री से मिलने से रोका, यहां तक हिरासत में ले लिया

काले कपड़े उतरवाए, भाजपा कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री से मिलने से रोका, यहां तक हिरासत में ले लिया

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग। भेंट मुलाकात करने दुर्ग पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जब जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में भाजपा नेतागण दुर्ग के विकास को लेकर सवाल करने के साथ-साथ दुर्ग की दुर्दशा और जन समस्याओं पर बात के लिए पटेल चौक में एकत्र होने लगे तो प्रशासन ने मुख्यमंत्री से भेंट मुलाकात करवाने की बजाए 100 से ज्यादा भाजपा नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। भूपेश बघेल को जनहित के सवालों से बचाने के लिए पुलिस ने भाजपा नेताओं को सेक्टर 6 कोतवाली थाना में  रखा गया। पुलिस की ऐसी दबंगई लंबे समय बाद देखने को मिली। इतना ही नहीं पुरानी गंज मंडी में अंदर जाने वालों की गहन जांच की गई। काले कपड़े पहनकर पहुंचे लोगों से बाहर ही इस तरह के कपड़े उतरवा लिए। कुछ को वापस कर दिया। मीडिया कर्मियों से भी जगह जगह दुर्व्यवहार किया किया।

इधर बीजेपी कार्यर्ताओं को हिरासत में लिया गया तो जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम जब स्वयं मुख्यमंत्री ने आहूत किया है तो उनको भेंट मुलाकात के लिए किसी से कोई परहेज नहीं होना चाहिए, चाहे वो उनके स्वयं के दल का व्यक्ति हो, आम जनता हो या विरोधी दल का व्यक्ति हो, मुख्यमंत्री को सबसे समान भाव रखते हुए भेंट मुलाकात करना चाहिए परंतु मुख्यमंत्री पूर्वाग्रह से ग्रसित है और भाजपा के सवालों के आगे निरुत्तर हैं इसीलिए एक निरुत्तर मुख्यमंत्री ने कायराना हरकत करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करवाकर सवालों से बचने का प्रयास किया है।

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि भेंट मुलाकात के नाम पर छलावा किया जा रहा है, छलावा करने वाले ऐसे भेंट मुलाकात कार्यक्रम का कोई औचित्य नहीं है। मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात कार्यक्रम पूरी तरह सरकार प्रायोजित कार्यक्रम है, जिसमें सवाली भी सरकार द्वारा चयनित व प्रायोजित है और जवाब देने वाला भी खुद सरकार का मुखिया है। यदि एक राजनीतिक पार्टी का जिला अध्यक्ष अपने शहर की दुर्दशा को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से शांतिपूर्ण तरीके से सवाल करना चाहता है तो मुख्यमंत्री को उन सवालों का सामना करना चाहिए लेकिन मुख्यमंत्री हमारे सवालों का सामना करने की बजाय पुलिस को आगे करके सवालों से बचने का प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री का दमनात्मक रवैया जनता देख रही है कि कैसे एक मुख्यमंत्री खुद ही भेंट मुलाकात का कार्यक्रम आयोजित करते है और उसी कार्यक्रम में उनसे मिलकर विकास के लिए कोई प्रश्न करना चाहता है तो मुख्यमंत्री पीठ दिखाते हैं और पुलिस को सामने करके दमन करने का प्रयास करते हैं।

जिला महामंत्री ललित चंद्राकर और सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि एक तरफ तो भेंट मुलाकात के लिए सबको आमंत्रित किया जाता है तो ऐसे आमंत्रण के आधार पर जब कोई मुख्यमंत्री से मिलकर शहर की दुर्दशा और विकास पर बात रखना चाहता है तो जवाब देने और कार्यवाही करने की बजाय वह आमंत्रित लोगों को गिरफ्तार करवाते हैं। शहर की दुर्दशा और विकास के सवालों से भागने वाला मुख्यमंत्री पहली बार देखा गया है।

जिला भाजपा जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से भेंट मुलाकात हेतु एकत्र गिरफ्तार कार्यकर्ताओं में जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक, जिला उपाध्यक्ष विनायक नातू, केएस चौहान, जिला मंत्री आशीष निमजे, अजय तिवारी, प्रीतपाल बेलचंदन, डॉ. देवनारायण तांडी, संतोष सोनी, भोमराज जैन, प्रकाश साहू, राहुल सिंह तिजील, मुकेश सोनकर, मुकेश बेलचंदन, गौरव शर्मा, अनिकेत यादव, राकेश यादव, उमेश गिरी गोस्वामी, योगेश यादव, चंद्रकांत साहू सहित अनेकों कार्यकर्ता शामिल रहे। इसके पहले पुलिस द्वारा भाजयुमो जिला अध्यक्ष जीत यादव, नितेश साहू, शुभम साहू, चंद्रकांत साहू, गोपू पटेल, संजू कुमार, कुंदन साहू, अविनाश राजपूत, प्रवीण साहू को शुक्रवार सुबह ही गिरफ्तार कर लिया था।


Related News

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पक्के आवास का सपना देखने वाले गरीब वर्ग के लिए आज का दिन…
डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है कामः शिवराज सिंह चौहान

डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग जिले के नगपुरा में आज मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन…
पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…