- April 11, 2023
गर्रा में सरकारी जमीन पर कब्जा, बेमेतरा जिले में ऐसे कब्जे धड़ल्ले से हो रहे, फिर आई जनचौपाल में शिकायत
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा -कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर हीरा गवर्ना ने आज जिला कार्यालय के दृष्टि-सभाकक्ष में जनचौपाल के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। डिप्टी कलेक्टर ने जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों को नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। दृष्टि-सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल में नागरिकों ने 17 आवेदन प्रस्तुत किए।
जनचौपाल में तहसील बेरला के जय मां दुर्गा स्व-सहायता समूह रवेली ने गोठान में निर्मित वर्मी खाद के विक्रय की राशि दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिए। तहसील साजा के ग्राम गर्रा के सरपंच ने गावं के शासकीय भूमि को काबिज कर मकान निर्माण पर रोक लगाने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील नवागढ़ के ग्राम जूनाडाण्डू निवासी सुभद्रा जोशी ने सामाजिक आर्थिक संर्वेक्षण में स्वयं एवं बच्चों का नाम जोड़ने हेतु आवेदन किया। तहसील बेमेतरा के ग्राम आंदू निवासी दानी राम यादव ने राजीव गांधी न्याय योजना अन्तर्गत प्रदाय की जाने वाली धान की बोनस की शेष राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिया। जिले में सरकारी जमीन पर कब्जों की शिकायत सामान्य हो चली है। पहले भी इस प्रकार की शिकायतें हो रहीं है, जिसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। हालांकि कलेक्टर ने निचले स्तर के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं पर जांच भी नहीं हो रही, ट्राई सिटी जल्द ही ऐसे ही एक मामले का खुलासा करने जा रहा है। इधर
इसी तरह तहसील नवागढ़ के ग्राम गिधवा निवासी तीजराम ने डिप्टी कलेक्टर को आवेदन देकर बताया कि ग्राम गिधवा में उनके स्वामित्व में कृषि भूमि राजस्व मे दर्ज है, उक्त भूमि को शासन द्वारा अधिग्रहण कर बाईपास रोड़ बनाया गया था, जिसका मुआवजा राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है जिस पर तीजराम ने मुआवजा राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम झाल निवासी ओमिन साहू ने अपने राशन कार्ड को मस्जिद वार्ड बेमेतरा से ग्राम झाल में स्थानांतरित करने हेतु आवेदन दिया। ग्राम केवांछी के ज्योति महिला स्व-सहायता समूह द्वारा गांव के गौठान में कार्य कर वर्मी कम्पोस्ट बनाने के संबंध में आवेदन दिए ताकि समूह को रोजगार उपलब्ध हो सके। नगर पंचायत मारो वार्ड-2 निवासी आजूराम घृतलहरे ने प्रधान मंत्री आवास योजना की शेष राशि प्रदाय करने के संबंध में आवेदन दिया। इसके अलावा अतिक्रमण हटाने, आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने आदि के संबंध में आवेदन दिए।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस रिपोर्टर*बेमेतरा* योगेश कुमार तिवारी*9425564553, 6265741003,