- April 15, 2023
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की सभा में ब्लास्ट, सुरक्षित बाहर निकाला
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की सभा में ब्लास्ट हो गया। पीएम फुमियो जब भाषण दे रहे थे, उसी समय स्मोक बम से हमला किया गया। प्रधानमंत्री को सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षित निकाल लिया है। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा पर जानलेवा हमले की खबरें हैं। बताया गया है कि वाकायामा शहर में भाषण के दौरान उन पर एक व्यक्ति ने पाइप बम फेंक दिया था। हालांकि, जब तक यह बम फटता, पीएम किशिदा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया गया है कि जहां किशिदा का भाषण होना था, वहां से उन्हें निकाले जाने के बाद ही बड़ा धमाका सुना गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।