- April 18, 2023
उद्योगपतियों का संपत्ति कर माफ करने के बजाए आम नागरिकों को टैक्स में राहत दे नगर निगम- अजय वर्मा
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
*उद्योगपतियों का संपत्ति कर माफ करने के बजाए आम नागरिकों को टैक्स में राहत दे नगर निगम- अजय वर्मा*
*पानी के संकट को लेकर भाजपा पार्षदों ने निगम सामान्य सभा के बाहर मटका फोड़कर किया विरोध प्रदर्शन….*
भीषण गर्मी में शहर के विभिन्न वार्डों में व्याप्त पानी की संकट को लेकर आज भाजपा पार्षदों ने जोरदार आवाज बुलंद करते हुए निगम सामान्य सभा की आयोजित विशेष बैठक के बाहर मटका फोड़कर प्रदर्शन किया खालसा पब्लिक स्कूल में उद्योगपतियों के संपत्ति कर माफ करने की एक सूत्रीय एजेंडे को लेकर निगम द्वारा आहूत किए गए विशेष बैठक में शामिल होने के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा के नेतृत्व में भाजपा की महिला पार्षदों के साथ पुरुष पार्षदों ने भी सिर पर मटका लेकर बैठक स्थल तक पहुंचे जहां सदन के बाहर महापौर व विधायक के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुए प्रदर्शन कर मटका फोड़ कर विरोध दर्ज कराया तत्पश्चात बैठक में शामिल हुए इस अवसर भाजपा पार्षद श्रीमती गायत्री साहू चंद्रशेखर चंद्राकर देवनारायण चंद्राकर काशीराम कोसरे नरेंद्र बंजारे नरेश तेजवानी ओम प्रकाश सेन मनीष साहू अजीत वैद्य चमेली साहू लीना दिनेश देवांगन शशि द्वारका साहू पुष्पा गुलाब वर्मा हेमा शर्मा कुमारी बाई साहू आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर नेताप्रतिपक्ष अजय वर्मा सहित भाजपा पार्षदों ने संयुक्त रूप से कहा कि एक तरफ प्रदेश से लेकर शहर तक की कांग्रेस सरकार पूंजीपतियों को लाभ देने संपत्ति कर माफ कर रही है तो दूसरी तरफ शहर के विभिन्न वार्ड के नागरिक पानी की समस्या से जूझ रहा है केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा दुर्ग की जनता की प्यास बुझाने 152 करोड़ से अधिक की राशि देने के बाद भी जलसंकट दूर नही हुआ है आज भी निगम क्षेत्र के नया पारा राजीव नगर,मठपारा, गया नगर,शक्ति नगर, तितुरडीह,सिंधी कालोनी, पचरी पारा मिलपारा कचहरी वार्ड,पद्मनाभपुर,राम नगर उरला,बघेरा सहित विभिन्न वार्डो में भीषण गर्मी में नलों की धार पतली होने के कारण कई घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है किंतु निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल की कांग्रेसी परिषद केवल विधायक अरुण वोरा के परिक्रमा में व्यस्त है जिसके चलते पेयजल व्यवस्था सप्लाई चरमरा गई है आए दिन किसी न किसी वार्ड में पानी सप्लाई बंद हो जाता है जबकि गया नगर राम नगर जैसे कई क्षेत्रों में बारह महीने लो प्रेशर की समस्या बनी रहती है जिससे लोग परेशान है और गर्मी के दिनों में बेहद त्रस्त है इसलिए आज भाजपा पार्षद निगम की विशेष बैठक में मटका फोड़कर प्रदर्शन किया है और यदि शीघ्र ही पानी की समस्या दूर नही हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।