- April 18, 2023
3226 शिक्षित बेरोजगारों ने 2500 रुपए भत्ता के लिए किया ऑनलाइन आवेदन
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
जिले में अब तक 3226 शिक्षित बेरोजगार युवा/युवतियों ने किया ऑनलाइन आवेदन
बेमेतरा-प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवा एवं युवतियों को आर्थिक मदद करने के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना 2023 चलाया जा रहा है और ऑनलाइन आवेदन एवं सत्यापन की प्रक्रिया निरंतर जारी है। बेरोजगारी भत्ता मिलने से अभ्यर्थी अपने पढ़ाई एवं अन्य खर्चां मे इस राशि का उपयोग कर सकेंगे। इस योजना के तहत शिक्षित बेरोजगारों को प्रतिमाह एक निश्चित राशि बेरोजगारी भत्ते के रुप में दिया जाएगा। जिले में 01 अप्रैल 2023 से अब तक 3226 युवा एवं युवतियों ने बेरोजगारी भत्ता हेतु ऑनलाइन आवेदन किया है जिसमें 2844 अभ्यर्थी का दस्तावेज सत्यापन किया जा चुका है। इसी क्रम में तहसील बेमेतरा के ग्राम बैजलपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज सोमवार को बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत दस्तावेज सत्यापन शिविर में 11 युवा एवं युवतियों ने दस्तावेज सत्यापन करवाया। बैजलपुर में दस्तावेजों का सत्यापन प्राचार्य श्री संजय शर्मा एवं विद्यालय के स्टाफ द्वारा किया गया। दस्तावेज सत्यापन के लिए आए युवा एवं युवतियों में देवा राम साहू, प्रदीप साहू, ओमकार भारती, चेतन निर्मलकर, अजय साहू, गोमती साहू, तिरेन्द्र, मुकेश सहित अन्य युवा शामिल हैं। इन युवाओं ने बताया कि सभी ने ऑनलाइन के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन किया था। ऑनलाइन आवेदन करने के कुछ समय बाद वेबसाइट एवं दूरभाष के माध्यम से भी दस्तावेज सत्यापन करवाने हेतु स्थान व समय बताया गया।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस रिपोर्टर*बेमेतरा* योगेश कुमार तिवारी*9425564553, 6265741003,