- April 18, 2023
सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य में तेजी लाने एसडीएम ने ली सुपरवाइजरों की समीक्षा बैठक
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य में तेजी लाने एसडीएम ने ली सुपरवाइजरों की समीक्षा बैठक
बेमेतरा-अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेमेतरा सुरुचि सिंह द्वारा बीपीआरसी जनपद में समाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के संबंध में सुपरवाइजरों की समीक्षा बैठक लिया गया। बैठक में सुपरवाइजर और प्रगणकों की तकनीकी समस्याओं पर बारी-बारी से चर्चा किया गया और निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बेमेतरा अनुविभाग में सर्वेक्षण कार्य तेजी से चल रहा है और 70 प्रतिशत सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है। समीक्षा बैठक में जिन सुपरवाईजर का सर्वे कार्य 40 प्रतिशत या उससे कम है उनको सर्वे कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिए साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान भी किया गया। बैठक में तहसीलदार, जनपद पंचायत के सीईओ एवं बीईओ उपस्थित थे। सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 में बेमेतरा जनपद पंचायत लगातार ट्रबल शूटर टीम के रूप में कार्य कर रहा है।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस रिपोर्टर*बेमेतरा* योगेश कुमार तिवारी*9425564553, 6265741003,