• April 20, 2023

शहर के नागरिको के जीवन स्तर में हो रहा है सुधार गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं को मजबूत करने का प्रयास जारी : वोरा

शहर के नागरिको के जीवन स्तर में हो रहा है सुधार गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं को मजबूत करने का प्रयास जारी : वोरा

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

शहर के नागरिको के जीवन स्तर में हो रहा है सुधार
गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं को मजबूत करने का प्रयास जारी : वोरा

निकाय क्षेत्र में नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार तथा गुणवत्तापूर्व सुविधाएं व अधोसरंचना मजबूत करने की दिशा में 16 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन शंकरनाला का निरीक्षण किया एवं गिरधारीनगर नाला की साफ-सफाई एवं 45 लाख की लागत से बरसात पूर्व संधारण एवं सफाई कार्य को जल्द प्रारंभ करने वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा ने कहा जिससे आस-पास के क्षेत्रों में जल भराव एवं संक्रमक बीमारियों से बचाव हो सके। शंकरनगर में 25 लाख की लागत निर्माणाधीन हमर क्लीनिक-हमर द्वार का भूमिपूजन किया एवं स्कूल पहुंचकर बच्चों के साथ माध्यन्ह भोजन कर की गुणवत्ता परखा एवं प्रमुख बाजार के आसपास के क्षेत्र होने के कारण सुबह-सुबह गली-गली मोहल्लो में घुम-घुमकर निर्माणाधीन 39 लाख सीमेंटीकरण एवं शुगम यातायात के लिए चल रहे कुल 68 लाख से मोतीपारा, शंकरनगर व विवेकानंद वार्ड में डामरीकरण, कुल 25 लाख कार्य को देखा। वार्ड परिक्रमा कार्यक्रम के दौरान विधायक वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने विवेकानंद वार्ड, मोतीपारा, शंकरनगर के आमजनता से मिलकर मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत् नागरिको को आय, निवास, जन्म व विवाह प्रमाण पत्र, 0-5 वर्ष तक के बच्चों आधार कार्ड एवं पेन कार्ड सहित अन्य शासन के द्वारा दी जा रही घर पहुंच सेवाओं के संबंध में एवं धन्वंतरित मेडिकल स्टोर्स में बॉडडेट एवं जैनेरिक दवाईयों पर 70 प्रतिशत छूट, मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से जनसामान्य का नि:शुल्क ईलाज व दवाईयां एवं बेरोजगारी भत्ता के बारे में पूछताछ की। भ्रमण के दौरान एमआईसी प्रभारी दीपक साहू, भोला महोबिया, संजय कोहले, मनदीप भाटिया, शंकर ठाकुर, पार्षद बिजेन्द्र भारद्वाज, सतीष देवांगन, चंद्रशेखर चंद्राकर, एल्डरमेन राजेश शर्मा, देव सिन्हा, मनीष यादव, कृष्णा देवांगन, कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, अपर आयुक्त मोनेन्द्र साहू, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, जल निरीक्षक नारायण ठाकुर, वार्ड इंजीनियर करण यादव, विकास दमाहे, राजकुमार पाली, शिव वैष्णव उपस्थित थे।

 


Related News

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पक्के आवास का सपना देखने वाले गरीब वर्ग के लिए आज का दिन…
डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है कामः शिवराज सिंह चौहान

डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग जिले के नगपुरा में आज मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन…
पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…