- April 22, 2023
मित्रों के सहयोग से टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार बांटा,
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
जिला अस्पताल में क्षय रोग के मरीजों को पौष्टिक आहार वितरण किया गया। बीजेपी नेता संतोष सोनी ने बताया कि प्रिय मित्र एवं वरिष्ठ पार्षद शिवेंद्र सिंह परिहार जी ने फोन किया कि जिला अस्पताल दुर्ग के क्षय रोग विभाग प्रमुख डॉ अनिल शुक्ला जी के आह्वान पर क्षय रोग के भर्ती मरीजों को छः माह तक प्रति माह 250 रु ( 1500 रु छः माह ) का पौष्टिक आहार देने के लिए एक ग्रुप बना रहे हैं, मुझे बहुत अच्छा कार्य लगा और मैंने तुरंत हामी भर दी इस नेक कार्य में शामिल होने की और सुबह सुबह पहुंच गए जिला अस्पताल – वहां जाकर सुखद आश्चर्य के साथ आदरणीय नगर कार्यवाह (आरएसएस ) महेश यादव जी, प्रसिद्ध व्यवसायी लोकेश सोलंकी जी – सुनील अग्रवाल जी, संजय रूंगटा जी, जितेंद्र सिंह जी जैसे इष्ट मित्रों को पाकर मन प्रफुल्लित हो गया !
डॉ शुक्ला जी से चर्चा के दौरान पता चला कि ऐसे 400 क्षय रोगी BPL कार्डधारी मरीज दुर्ग जिला में हैं जिन्हें पौष्टिक खाद्य सामग्री जैसे चना, मूंगफली, गुड़ व सोयाबीन आदि की अत्यंत आवश्यकता है – यह जानकर समझ मे आया कि मात्र 25 मरीजों को सामग्री वितरण करने बस से काम नहीं चलेगा तो फिर क्या था हम सब उत्साही जनों ने पूरे 400 मरीजों को पौष्टिक खाद्य सामग्री की व्यवस्था करने का त्वरित निर्णय लिया और शिवेंद्र भाई से शुरू हुए इस कारवें को आगे अन्य मित्रों तक ले जाने का बीड़ा उठा लिया है।