• April 23, 2023

चेक बाउंस मामले में परिवादी को आरोपी देगा 3लाख54 हजार का अर्थदंड

चेक बाउंस मामले में परिवादी को आरोपी देगा 3लाख54 हजार का अर्थदंड

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

चेक बाउंस मामले में परिवादी को आरोपी देगा 3लाख54 हजार का अर्थदंड
दुर्ग। चेक बाउंस के एक मामले में कोर्ट ने आरोपी घनश्याम लाल जसवानी सिंधी कॉलोनी दुर्ग निवासी को धारा 138
पराक्रम्य लिखत अधिनियम के तहत 6 माह की कारावास व 3लाख 54हजार रूपए अर्थदंड देने की सजा सुनाई है।आरोपी द्वारा यह अर्थदंड की राशि 1 माह के भीतर अदा नहीं किए जाने पर उसे 3 माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी। यह फैसला दुर्ग न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट कुमारी अंकिता तिग्गा द्वारा परिवादी संजीव दुग्गड महावीर कॉलोनी निवासी के परिवाद पर दिया गया है। परिवादी की ओर से पैरवी अधिवक्ता नीरज चौबे ने की। प्रकरण की जानकारी देते हुए अधिवक्ता नीरज चौबे ने बताया कि आरोपी घनश्याम लाल जसवानी ने 13 फरवरी 2015 को परिवादी संजीव दुग्गड से 3लाख रूपए उधार लिए थे। जिसके भुगतान के लिए आरोपी द्वारा 12 अगस्त 2015 को नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित वाघेला कांप्लेक्स दुर्ग का 3लाख की राशि का चेक परिवादी को दिया गया था। उक्त चेक को परिवादी संजीव दुग्गड द्वारा आईडीबीआई बैंक शाखा स्टेशन रोड दुर्ग में लगाया गया था। जो चेक खाते में अपर्याप्त राशि होने की वजह से बाउंस हो गया। परिवादी संजीव दुग्गड द्वारा आरोपी घनश्याम लाल जसवानी को चेक बाउंस होने की पंजीकृत डाक से सूचना दी गई, लेकिन आरोपी राशि भुगतान करने में आनाकानी करता रहा। जिससे व्यथित परिवादी संजीव दुग्गड द्वारा अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में धारा 138 परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत आरोपी घनश्याम लाल जसवानी के खिलाफ परिवाद पेश किया गया। परिवादी को कोर्ट से न्याय मिला। कोर्ट ने चेक बाउंस के इस प्रकरण में आरोपी को 6 माह की सजा और चेक राशि 3लाख रूपए पर 2 वर्ष 11 माह 15 दिवस के अवधि के लिए 9 प्रतिशत ब्याज देने का आदेश दिया है। इसके मुताबिक आरोपी द्वारा परिवादी को कुल 3लाख 54हजार रूपए का अर्थदंड देगा।


Related News

बच्चों के लिए लीगल सर्विस यूनिट एवं लीगल सर्विस यूनिट, मनोन्याय के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

बच्चों के लिए लीगल सर्विस यूनिट एवं लीगल सर्विस यूनिट, मनोन्याय के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के स्कीम के तहत् श्री बृजेन्द्र…
कृषक उन्नति योजना से मिले अतिरिक्त लाभ से आर्थिक स्थिति में आया सकारात्मक बदलाव : कृषक निहोरा

कृषक उन्नति योजना से मिले अतिरिक्त लाभ से आर्थिक स्थिति में आया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा। बेमेतरा जिला मुख्यालय से 25 कि.मी. दुरी पर ग्राम- कुरदा वि.ख. साजा निवासी…
धान उपार्जन में अब तक 137689 किसानों ने 736753 मीट्रिक टन धान बेचा

धान उपार्जन में अब तक 137689 किसानों ने 736753 मीट्रिक टन धान…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन…