- April 26, 2023
11 करोड़ से जल्द होगा जल संवर्धन हेतु तालाबों का कायाकल्प
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
11 करोड़ से जल्द होगा जल संवर्धन हेतु तालाबों का कायाकल्प
मलेरिया व डेंगू के प्रक्रोप से बचाव आवश्यक: वोरा
जनता की मूलभूत समस्याओं का निराकरण करने आपका विधायक आपके द्वार पर विधायक अरुण वोरा लगातार वार्डो का दौरा कर लोगों से मुलाकात के दौरान शिक्षक नगर, लुचकीपारा तालाब एवं घासीदास वार्ड के नागरिकों ने बताया कि लुचकी तालाब एवं हरनाबांधा तालाब का पानी बेहद प्रदूषित हो चुका है। इस पानी में निस्तारी करने से चर्म रोग हो रहा है। तालाब की सफाई फौरन कराने एवं सौदर्यीकरण एवं वार्ड में पेयजल संकट एवं जानलेवा विद्युत तार से निदान के लिए कहा। वोरा ने कहा कि 8 तालाबों के सरोवर-धरोहर योजनांतर्गत 11 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है जिसमें लुचकीपारा तालाब, कसारीडीह तालाब, डोगिंया तालाब, माता तालाब, सिकोला तालाब, शीतला तालाब पोटिया एवं पोलसाय पारा तालाब का संवर्धन एवं सौदर्यीकरण की निविदा जल्द लगाकर कार्य को इसी गर्मी में प्रारंभ करने निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया एवं वार्ड के अंदरुनी मार्गो में प्रकाश व विद्युतीकरण की व्यवस्था को ठीक करने कहा। वार्ड भ्रमण के दौरान उपस्थित निगम के कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय एवं शंकर दयाल शर्मा से वार्डो में मिल रही समस्याओं का निराकरण निगम प्रशासन तत्काल करें साथ ही जलसंकट वाले क्षेत्रों में मांग पर बोर में मोटर पम्प लगाकर पेयजल की आपूर्ति करें एवं पुराने कुओं को सुरक्षित एवं संधारण करें। जनता सरकार ने नगर निगम के अंतर्गत आने वाले 60 वार्डो के लिए एकमुस्त 10 करोड़ की राशि की स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से 88 सड़को का सीमेंटीकरण एवं नाली निर्माण का कार्य कराया जाना है। इसका टेण्डर प्रक्रिया कर मानसून के पहले कार्य को प्रारंभ करें। स्वास्थ्य अधिकारी शहर में बढ़ते मलेरिया, डेगू जैसे जानलेवा बीमारी के प्रक्रोप से निजात दिलाने जल ठहराव एवं घर-घर में लगे कूलर में फागिंग मशीन से दवाई का छिड़काव करें। भ्रमण के दौरान पार्षद प्रकाश जोशी, ब्लाक अध्यक्ष अजय मिश्रा, एल्डरमेन राजेश शर्मा, देव सिन्हा, प्रकाश गीते, बसंत खिलाड़ी, निगम के अधिकारी जितेन्द्र सौमय्या, राजकुमार पालिया, उपअभियंता राजेन्द्र ढावले, श्वेता महलवार, शेख अब्बास मौजूद थे।