• April 26, 2023

जौग में 4 मई तक गणेश महायज्ञ, निकली कलश यात्रा, नागा साधुओं ने दिखाए करतब, किसान नेता योगेश तिवारी भी हुए शामिल

जौग में 4 मई तक गणेश महायज्ञ, निकली कलश यात्रा, नागा साधुओं ने दिखाए करतब, किसान नेता योगेश तिवारी भी हुए शामिल

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा
गणेश महायज्ञ के लिए मंगलवार को विशाल कलश यात्रा निकाली गई। इसमें छाया विधायक, किसान नेता और युवा ह्रदय सम्राट योगेश तिवारी प्रमुख रूप से शामिल हुए। कलश यात्रा में नागा साधुओं ने अपने करतब भी दिखाए। ग्राम जौग  में होने जा रहे श्री गणेश महायज्ञ के लिए आयोजन स्थल पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। काफी संख्या में पुरुष, महिलाएं एवं बच्चों ने कलश यात्रा में अपनी सहभागिता दी। कलश यात्रा में स्वयं श्री खाकी बाबा मठ हिंगोली महाराष्ट्र के सियाराम दास जी महाराज रथ पर अपने समर्थकों एवं श्रद्धालुओं के साथ चल रहे थे। सुबह 11 बजे कलश यात्रा का शुभारंभ गांव के ही शिव मंदिर से किया गया जो कि गांव के मुख्य मार्ग से गुजरते हुए शिवनाथ नदी के तट पर पहुंची जहां से महिलाएं कलश में जल भरकर कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुई विदित हो कि श्री गणेश महायज्ञ का आयोजन 25 अप्रैल से लेकर 4 मई तक किया जाना है आज कलश यात्रा के साथ साथ स्वामी श्री एवं विभिन्न अखाड़ा से पहुंचे हुए नागा साधु के द्वारा जिला मुख्यालय बेमेतरा में भी भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो कि शहर के मुख्य मार्ग पुराना बस स्टैंड चौक से होकर श्री राम मंदिर परिसर तक पहुंची इस दौरान काफी संख्या में विभिन्न अखाड़ा के नागा साधु भी इस शोभायात्रा में शामिल हुए…

योगेश तिवारी भी सैकड़ों साथियों शामिल हुये और कार्यक्रम मे सक्रिय रहे पूरे कार्यक्रम के दौरान

आज के कलश यात्रा में काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं और बच्चे शामिल हुए किंतु इस पूरे कार्यक्रम में किसान नेता योगेश तिवारी की महती भूमिका रही तथा वे पूरे कलश यात्रा के दौरान यात्रा में शामिल महिलाओं बच्चों एवं ग्रामीणों की विशेष सुविधा अपने समर्थकों के साथ रख रहे थे तथा जिला मुख्यालय बेमेतरा में भी आयोजित शोभायात्रा के दौरान वे शोभायात्रा में शामिल नागा साधुओं की आवभगत में लगे रहे इसके अतिरिक्त शोभायात्रा में बेमेतरा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय सिन्हा हर्षवर्धन तिवारी राजकुमार तिवारी उत्तमचंद माहेश्वरी प्रभा ठाकुर ऋषि तिवारी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु गांधी उपस्थित रहे…
आज से शुरू होगा श्री गणेश महायज्ञ का हवन पूजन आज कार्यक्रम के प्रथम दिन जहां कार्यक्रम स्थल पर भव्य शोभायात्रा कलश यात्रा के साथ निकाली गई वही शिवनाथ नदी से जल भर चलाए हुए चले यज्ञ मंडप में रखे गए हैं तथा बुधवार सुबह से ही यज्ञ आचार्यों के दिशा निर्देश पर हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न जो कि पूरे 9 दिन 4 अप्रैल तक चलेगा…
एक ओर जहां यज्ञ मंडप में श्री गणेश महायज्ञ 4 अप्रैल तक चलेगा वही यज्ञ स्थल के पास ही बनाए गए हुए मंच पर विभिन्न संतों का प्रवचन का कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है जिससे मुख्य रुप से श्री राजीव लोचन दास जी महाराज के द्वारा श्री रामचरितमानस पर प्रवचन प्रतिदिन संपन्न होगा आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है तथा आयोजन से पहले ही काफी संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम स्थल पहुंचकर आयोजन के संबंध में जानकारी लेते हुए नजर आ रहे थे।

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस रिपोर्टर*बेमेतरा* योगेश कुमार तिवारी*9425564553, 6265741003,


Related News

बच्चों के लिए लीगल सर्विस यूनिट एवं लीगल सर्विस यूनिट, मनोन्याय के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

बच्चों के लिए लीगल सर्विस यूनिट एवं लीगल सर्विस यूनिट, मनोन्याय के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के स्कीम के तहत् श्री बृजेन्द्र…
कृषक उन्नति योजना से मिले अतिरिक्त लाभ से आर्थिक स्थिति में आया सकारात्मक बदलाव : कृषक निहोरा

कृषक उन्नति योजना से मिले अतिरिक्त लाभ से आर्थिक स्थिति में आया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा। बेमेतरा जिला मुख्यालय से 25 कि.मी. दुरी पर ग्राम- कुरदा वि.ख. साजा निवासी…
धान उपार्जन में अब तक 137689 किसानों ने 736753 मीट्रिक टन धान बेचा

धान उपार्जन में अब तक 137689 किसानों ने 736753 मीट्रिक टन धान…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन…