- April 29, 2023
ट्रेनों की टिकट दलाली करने वाले दो पुलिस के हत्थे चढ़े
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
रेल टिकटो के अवैध व्यापार करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़े। निरीक्षक पूर्णिमा राय बंजारे, उपनिरीक्षक पी.महाराणा, उप निरीक्षक आस्था दुबे, सहायक उप निरीक्षक हेम कुमार वर्मा ने यह करवाई की। उन्होंने पहले भिलाई पावर हाउस पी.आर.एस काउंटर पहॅूचकर गुप्त निगरानी रखी। उक्त दौरान तीन व्यक्तियो को संदिग्ध अवस्था मे देखा। पी.आर.एस काउंटर के पास घेराबंदी कर दो व्यक्तियो अंकित कुमार द्विवेदी वल्द नागेन्द्र प्रसाद द्विवेदी उम्र-26 वर्ष निवासी 98 के शिवमंदिर के पीछे महात्मा गांधी नगर पावर हाउस वार्ड नं 26 कैंप 02 भिलाई 01 दुर्ग छ.ग और आकाश केशरवानी वल्द शिवराम केशरवानी उम्र-32 वर्ष निवासी-पेाल नं 20,बाबा काॅलोनी ,कैंप 02 पावर हाउस भिलाई थाना-छावनी जिला-दुर्ग को पकड़ा। एक सद्दाम नामक अन्य व्यक्ति भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पकडे गये व्यक्तियो से पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम व पता व फरार व्यक्ति का नाम उपरोकत अनुसार बताया। यह भी बताया कि वे रेलवे काउंटर टिकट का मिलकर अवैध व्यापार करते है। सीआरपीसी के नियमो का पालन करते हुए उनके पास रखे हुये रेलवे काउंटर टिकट व भरे/खाली आरक्षण मांग पत्र बावत अधिकार पत्र की मांग करने पर वह प्रस्तुत नहीं कर सके एवं स्वयं के लाभ एवं अधिक पैसा कमाने के लालच मे रेलवे टिकट बनाकर अवैध व्यापार करने की अपनी गलती स्वीकार किया।