- April 29, 2023
पुलगांव में राजनीतिक संरक्षण में अवैध प्लाटिंग, शिकायत के बाद महावीर कालोनी निवासी रोशन जैन के खिलाफ कार्रवाई
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग शहर से लगी आउटर की कालोनियों और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग जोरों पर है। राजनीतिक संरक्षण में पूरा खेल चल रहा है। शिकायत के बाद बाद भी कारवाई नहीं हो रही थी। शुक्रवार को अचानक राजस्व और दुर्ग निगम की टीम पुलगांव में केपीएस स्कूल के पास पहुंची और कारवाई की। पूरे मामले का राजस्व विभाग की जांच में खुलासा हुआ है। इसके बाद राजस्व अमले ने रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्ट रोशन जैन पिता ओमप्रकाश जैन को तलब किया। रोशन जैन महावीर कॉलोनी के रहने वाले हैं। अधिकारियों ने बताया कि अलग अलग खसरा नंबर की जमीन पर प्लाटिंग की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार किशोर कुमार वर्मा, राजस्व निरीक्षक डीपी परगनिहा, भवन अधिकारी प्रकाश थवानी, गिरीश दीवान, दुर्गेश गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे। इसके बाद पंचनामा तैयार कर रोशन को थमा दिया गया। करीब 1.3141 हेक्टेयर जमीन में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। रोड, रास्ता के साथ अवैध प्लाटिंग की मार्किंग की गई थी। हल्का 20 खसरा नंबर 235/1, 235/2, 34, 235/5, 237/1 रकबा क्रमश: 0.6648, 0.1930, 0.1863, 0.2700 हेक्टेयर है। इस पूरे मामले में कई अन्य बड़े लोगों का हाथ है। इसके अलावा आसपास भी अवैध प्लाटिंग हो रही है। ज्वेलरी के कारोबार से जुड़े कुछ लोग इसमें संलिप्त हैं। जल्द ही उनके नामों का खुलासा किया जायेगा।
अवैध प्लाटिंग के साथ राजस्व का भी लगा रहे चूना
जमीन माफिया इन दिनों काफी सक्रिय हैं। वे जमीन की खरीदी तो कर ले रहे हैं, लेकिन रजिस्ट्री नहीं करा रहे। अवैध रूप से पूरी जमीन को विकसित कर प्लाट काटकर बेच रहे हैं और जिनसे जमीन खरीदी। उसके माध्यम से रजिस्ट्री करा रहे हैं। लंबे समय से यह खेल चल रहा है। इससे सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि हो रही है। पोटिया, बोरसी, मीनाक्षी नगर, हनोदा, धनोरा, कदम प्लाजा के आसपास, चिखली, जेवरा सिरसा, जुनवानी, कोहका, उतई के आसपास कुछ माफियाओं ने इसी तरह जमीन की खरीदी बिक्री कर करोड़ों कमाये। अब इसकी शिकायत ईओडब्लू में की गई है।