- May 2, 2023
सांसद का पंचायत सचिवों के आन्दोलन को समर्थन
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के आव्हान पर ब्लाक इकाई पंचायत सचिव संघ दुर्ग द्वारा अपनी एक सूत्री मांग दो वर्ष परीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण को लेकर 46 वे दिन अपनी काम बंद कलम बंद हड़ताल पर जनपद पंचायत दुर्ग के सामने आंदोलनरत है पंचायत सचिव 29 विभाग के दो सौ प्रकार के कार्य करने वाले पंचायत के रीढ़ कहे जाने वाले पंचायत सचिव का 28 वर्ष पश्चात भी मांग पूरी नही हुई है आज के आंदोलन में समर्थन देने दुर्ग लोकसभा के सांसद माननीय विजय बघेल जी,
जिला भाजपा महामंत्री श्री ललित चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू, जिला मंत्री आशीष निमजे, जिला सह कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, जिला सह कार्यालय मंत्री मदन वढ़ाई,सोशल मीडिया रजनीश श्रीवास्तव, जिला कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र चंदेल, काशीनाथ शर्मा, मनोज अग्रवाल, दुर्ग जिला युवा मोर्चा महामंत्री मनोज शर्मा, मुकेश सोनकर, युवा मोर्चा सह कोषाध्यक्ष निमेश जैन जिला अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश मांडले, , बाबा भट्ट उपस्थित थे।पंचायत सचिवगण राजकुमार देशमुख, शेष नारायण, निमेश भोयेर, धारेंन देवागन, देवानंद निर्मलकर, उत्तम देशमुख, भूख हड़ताल में रहे सचिव श्रीमती कनोजे, सरस्वती टंडन, नेवेन्द्र यादव, रोमनाथ देशमुख का उत्साह वर्धन किया उपस्थित थे।