- May 2, 2023
जौंग में श्री गणेश महायज्ञ, उपासना करने वाला ही मनुष्यता के भाव को प्राप्त करता है :- संत राजीव लोचन
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
यज्ञ सम्राट सियाराम दास महराज के मार्गदर्शन में 21 कुंडीय श्रीगणेश महायज्ञ जारी है। रोजाना ग्राम जौंग में यज्ञ सम्राट सियाराम दास महराज खाखी बाबा मठ हिंगोली महाराष्ट्र के मार्गदर्शन में 21 कुंडीय श्रीगणेश महायज्ञ जारी है । गांव में शिवनाथ नदी के किनारे राम कथा व्यास संत राजीव लोचन दास महाराज के मुखारविंद से राम कथा का वाचन किया जा रहा है । राम कथा के चौथे दिन कथा व्यास ने राम चरित्र और मानस विषय की व्याख्या करते हुए कहा कि मानस का अर्थ मानुस या मनुष्य ही हैं । मनुष्य को समझने के लिए राजा मनु को जानना होगा, लेकिन दुर्भाग्य हैं । कुछ लोग भ्रष्ट विचारधारा के अधीन होकर आज मनु को ही गाली देते हैं । मनु वासना से उपासना, काम से राम, भोग से योग और गमन करना सिखाते हैं । केवल मनुष्य की आकृति जिसकी हो उसे मनु नहीं कहा जाता । मनुष्य की प्रकृति जिसकी हो उसे मनुष्य कहा जाता । जैसे 4 कार्य ऐसे हैं, जो मनुष्य और पशु दोनों करते हैं । बल्कि इंसान से बढ़िया पशु करते हैं । आहार, निद्रा, मैथुन एवं भय यदि मनुष्य होकर इन्ही 4 कामो में हम फंसे रहे तो क्या अंतर जानवर और इंसान में । ये चारो कार्य वासना के हैं यदि मनुष्य बनना हैं, तो पांचवा कार्य उपासना करना होगा । यह बात बताने के लिए मनु ने पुरे धरती का राज त्याग दिया । आज एक साधारण सा पद त्यागने की क्षमता नही हैं । लोगो में और मनुष्य होने का अभिमान पाले हुए हैं । इसलिए मनु को अपशब्द कहना बंद करे जो लोग आरक्षण मांगने के लिए सड़को पर आंदोलन करते हैं । वो जानते ही नहीं की आरक्षण और अलगाव ये दोनों अलग बाते हैं । असली आरक्षण तो राजा मनु ने लागु किया था । जिसके कारण भारत में राम राज्य आया । आज भी यदि वही आरक्षण लागु हो तो कोई दुखी बेरोजगार और अनपढ़ नही रहेगा। इस अवसर पर योगेश तिवारी, मनोज सिन्हा नरेश राय बलराम बंजारे नरेश मल्लाह, प्रबल सिंह जेवरा,जेवरा सरपंच संध्या सिंह ठाकुर, राजा पांडे जी बेमेतरा, विनोद सिंह, बोधीराम निषाद, सनत पांडे किरीतपुर, पियूष शर्मा, कृष्णा साहू, रामकुमार सेन, मन्नू साहू, अभिषेक माली, किशोर ध्रुव जी, सरजू साहू, युगल सिंह चौहान, ज्योगी प्रसाद यादव, मनोज सिन्हा, नरेश राय, शिवम् दिवान, यशवंत टंडन, वाशु साहू समेत हजारों श्रद्धालु राम कथा व श्री गणेश महायज्ञ में शामिल हुए ।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस रिपोर्टर*बेमेतरा* योगेश कुमार तिवारी*9425564553, 6265741003,