- May 10, 2023
2000 करोड़ रु. का शराब महाघोटाला करने वाली प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ दुर्ग जिला भाजपा का महाधरना
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
2000 करोड़ रु. का शराब महाघोटाला करने वाली प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ दुर्ग जिला भाजपा का महाधरना
दुर्ग। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विवेचना के दौरान प्रदेश कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नजदीकी समर्थक नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से 2000 करोड़ रुपए का शराब महाघोटाला उजागर हुआ है। जिला महामंत्री ललित चंद्राकर एवं सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि वृहत पैमाने पर हुए इस भ्रष्टाचार के विरोध में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व ने जिला स्तर पर प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इसी तारतम्य में दुर्ग जिला भाजपा संगठन द्वारा जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में दिनांक 11 मई 2023, गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे से दुर्ग संभाग कार्यालय, हिंदी भवन के सामने महाधरना किया जाएगा, इस महाधरना कार्यक्रम में दुर्ग जिले के सभी 13 मंडलों के बूथ स्तर से लेकर तमाम वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल होंगे।