- May 12, 2023
नारधी रोड परपोड़ा में बिजली तारों को नुकसान, आपूर्ति हो रही प्रभावित
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
पिछले दिनों अंधड़ और तेज बारिश से बिजली तारों को खासा नुकसान पहुंचा है। नारधी रोड परपोड़ा में बिजली तारों सड़क पर बीच गईं हैं। खंबे उखड़ गए हैं। बिजली कंपनी से जब जानकारी ली गई तो उनके मुताबिक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तारों को नुकसान पहुंचा है। इसके मेंटेनेंस की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक 4 मई को लाईन खेत के पास नारधी रोड में अज्ञात वाहन की दुर्घटना की वजह से टूटी हुई थी, उसमे कार्य प्रगति पर है कुछ दिनों में बनने की संभावना है। लाइन मैन सहयोगी कृष्णकुमार शर्मा ने बताया कि सुधार से जुड़े कार्य किए गए हैं। कृषि और ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू बिजली कनेक्शन एक साथ हैं। उन्हें अलग किया जाना है। उनके सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में काम जारी है। इसके अलावा बिजली पोल, ट्रांसफार्मर, फीडर से लेकर अन्य जरूरी मेंटेनेस के काम किए जा रहे हैं।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस रिपोर्टर*बेमेतरा* योगेश कुमार तिवारी*9425564553, 6265741003,