- May 14, 2023
शराब का पैसा हवाला के जरिए दुबई भेजा जा रहा, ईडी ने कसा शिकंजा, बड़े मीडिया संस्थान नहीं दे रहे सही खबर
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
2 हजार करोड़ के शराब घोटाले के खुलासे के बाद ईडी ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। अब खुलासा हुआ है कि शराब का पैसा हवाला के रास्ते दुबई पहुंचाया जा रहा है। इतना ही नहीं बड़े मीडिया संस्थान सही खबर भी लोगों तक नहीं पहुंचा रहे हैं। इस वजह से सही जानकारी लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है।
इधर ईडी ने हवाला कारोबारी रवि बजाज और ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह के ठिकानों पर छापा मारा है। शराब ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह से भी ईडी की पूछताछ जारी है। चर्चा है कि अवैध उगाही की रकम हवाला के जरिए बाहर और विदेशों में भेजी जा रही थी।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले ईडी की लगातार कार्रवाई जारी है। हवाला कारोबारियों पर राष्ट्रीय प्रवर्तन निदेशालय की नजर है। इसी के तहत मंगलवार को फिर रायपुर और भिलाई में ईडी ने छापा मारा है। यह कार्रवाई हवाला कारोबार से जुड़े व्यापारियों और शराब ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों पर की गई है। आशंका है कि करोड़ों रुपये हवाला के जरिए दुबई भेजे गए हैं।
खबर है कि हवाला कारोबारी रवि बजाज और ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है। शराब ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह से भी ईडी की पूछताछ जारी है। चर्चा है कि अवैध उगाही की रकम हवाला के जरिए बाहर और विदेशों में भेजी जा रही थी। इसमें दुबई का नाम सामने आ रहा है। इसी शक के आधार पर ईडी ने सुबह छापा मारा है। सूत्रों का दावा है कि अरबों रुपए के लेन-देन का खुलासा हो सकता है।
ईडी ने जिस ठिकानों पर आज छापे मारे हैं, उनमें रवि बजाज, सुमित मालू और भिलाई के रहने वाले अरविंद्र शामिल हैं। इन ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई जारी है। इससे पहले दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में रायपुर मेयर एजाज ढेबर के बड़े भाई और शराब कारोबारी अनवर ढेबर की गिरफ्तारी हो चुकी है। उसे चार दिन की रिमांड पर लेकर ईडी पूछताछ कर रही है। वहीं मेयर एजाज ढेबर को भी तीन बार पूछताछ के लिए ईडी अपने कार्यालय में बुला चुकी है। वहीं त्रिलोचन ढिल्लो को रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है।