• May 21, 2023

गोंड समाज के दो दिवसीय कार्यशाला में देशभर से जुटे समाज के प्रतिनिधि

गोंड समाज के दो दिवसीय कार्यशाला में देशभर से जुटे समाज के प्रतिनिधि

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

गोंड समाज के दो दिवसीय कार्यशाला में देशभर से जुटे समाज के प्रतिनिधि
-समाज के नियम-दस्तूर में एकरूपता लाने अहम प्रस्ताव पारित, कार्यशाला का आज होगा समापन
दुर्ग। केंद्रीय गोंड महासभा धमधागढ़ के बैनरतले ठाकुर देवालय कचना धुरवा सिविल लाइन में आयोजित गोंड समाज के दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शनिवार को केंद्रीय अध्यक्ष एमडी ठाकुर ने बुढादेव की पूजा अर्चना कर शुरुआत की। कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के महासभा पदाधिकारियों के अलावा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम व अन्य राज्यों से समाज के प्रतिनिधि सैकड़ो की संख्या में जुटे। राष्ट्रीय कार्यशाला के प्रथम दिन शनिवार को जन्म संस्कार, वैवाहिक समारोह व मृत्यु संस्कार से जुड़े सामाजिक रीति-नीति, नियम-दस्तूर में एकरूपता लाने, तीज त्यौहार और रूढि़वादी परंपराओं पर सामूहिक रूप से चर्चा की गई। इन मुद्दों पर चर्चा उपरांत समाज प्रमुखों की सहमति से प्रस्ताव भी पारित किए गए। इसके पहले अपने अध्यक्षीय भाषण में केंद्रीय गोंड महासभा धमधागढ़ अध्यक्ष एमडी ठाकुर ने समाज के प्रतिनिधियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय कार्यशाला के माध्यम से गोंड समाज के लोगों को एक नई दिशा मिलेगी। जिससे समाज अपनी रूढि़वादी विचारधाराओं को त्याग कर विकास व उत्थान की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा। परंपराओं में एकरूपता आएगी। इसलिए यह कार्यशाला समाजहित में अहम स्थान रखता है। श्री ठाकुर ने अपने उद्बोधन में नारी शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि कोई समाज तब आगे बढ़ता है, जब उस समाज की महिलाएं शिक्षित हो। महिला शिक्षा हमारी प्राथमिकताओं में शामिल होनी चाहिए। कार्यशाला को देश के अलग-अलग राज्यों से आए समाज के प्रतिनिधियों व प्रमुखों ने भी संबोधित कर सामाजिक एकजुटता पर बल दिया। राष्ट्रीय कार्यशाला में महासभा के सलाहकार सीताराम ठाकुर, प्रवक्ता ऋषि ध्रुव, महासचिव नीलकंठ गड़े, उपाध्यक्ष फागूराम मरकाम, सचिव संतराम छदैया, कार्यालय सचिव पन्नालाल नेताम, प्रवक्ता विष्णु ठाकुर, गोंड समाज दुर्ग जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर, महासचिव कमलेश नेताम, महिला अध्यक्ष यशेश्वरी ध्रुव, दुर्ग शहर महिला अध्यक्ष श्रीमती भीषम नागेश, बेमेतरा अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर, दुर्गा पटोरी के अलावा मूडादार (चक अध्यक्ष), परीक्षेत्रीय अध्यक्ष, सर्किल अध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, महासभा स्तर के पदाधिकारी, केंद्रीय प्रबंध समिति के पदाधिकारी शामिल हुए। गोंड समाज के दो दिवसीय कार्यशाला का आज 21 मई, रविवार को समापन होगा। दूसरे दिन के सत्र में सामाजिक न्याय व्यवस्था व महिलाओं के योगदान पर विचार विमर्श किया जाएगा। कार्यशाला में शामिल हुए सामाजिक प्रतिनिधियों व समाज प्रमुखों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। तत्पश्चात महासभा के अध्यक्ष एमडी ठाकुर द्वारा कार्यशाला समापन की घोषणा की जाएगी।


Related News

मुख्यमंत्री कन्या विवाह में पहुँचे विधायक गजेन्द्र यादव, नवदाम्पत्य को शुभकामनायें दी

मुख्यमंत्री कन्या विवाह में पहुँचे विधायक गजेन्द्र यादव, नवदाम्पत्य को शुभकामनायें दी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। सिविल लाइन स्थित विवेकानंद भवन में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह में शहर विधायक…
बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, कहा -खेल और शिक्षा दोनों ही हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं

बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए दुर्ग…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खेलगांव खम्हरिया में आयोजित, विकास खण्ड स्तरीय…
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से 52 बेटियां परिणय सूत्र में बंधी, विधायक ललित चंद्राकर व जन प्रतिनिधि ने दिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से 52 बेटियां परिणय सूत्र में बंधी, विधायक…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष…