• May 31, 2023

महापौर सुबह नल खुलने के समय गयानगर व राजीव नगर वार्ड पहुंचे,लोगो की समस्याएं सुनीं

महापौर सुबह नल खुलने के समय गयानगर व राजीव नगर वार्ड पहुंचे,लोगो की समस्याएं सुनीं

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

 

-निगम क्षेत्र में पानी व्यर्थ बहते देख महापौर ने कहा- नलों में टोंटी लगवाएं:

दुर्ग। 30 मई/ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 3 और 4 में पेयजल व्यवस्था को लेकर महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने निरीक्षण करने सुबह नल खुलने के समय वार्ड क्षेत्र गयानगर एवं राजीव नगर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान महापौर व आयुक्त ने बस्ती एरिया में पानी सप्लाई की व्यवस्था को सुचारु रूप से बनाए रखने निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान वार्ड 4 व 3 में पानी की समस्याओं को लेकर महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने गया नगर मुक्तिधाम के आस पास से लगे हुए लगभग सैकडों घरों में जाकर लोगों से रूबरू होते हुए लोगो से पानी के प्रेशर के बारे में भी पूछा।निरीक्षण के दौरान कुछ घरों में पानी का प्रेशर कम पाया गया।उन्होंने अधिकारियों को पानी के प्रेशर के बारे में जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने की बात कही। निरीक्षण के समय महापौर धीरज बाकलीवाल ने देखा कि कुछ जगहों पर पानी व्यर्थ बह रहा है इस पर उन्होंने ने लोगों से कहा कि पानी बहुत उपयोगी है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि इसका उचित उपयोग हो। यदि सही तरीके से उपयोग किया जाए तो सबकी जरूरतों के हिसाब से पर्याप्त पानी मिल सकेगा। घरों के बाहर खुले नलों में टोंटी लगाने के निर्देश भी दिए।निरीक्षण के दौरान कुछ घरों में प्रेशर की दिक्कत का मामला सामने आया। इस पर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने तकनीकी परीक्षण कर इसे दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। नल खुलने के समय मानीटरिंग करने महापौर एवं आयुक्त ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए।उन्होने कहा कि दोनों वक्त नल खुलने के समय मानिटरिंग के लिए मौजूद रहें। किसी घर में प्रेशर की कमी है तो इसे जल्द से जल्द ठीक करने की कार्रवाई की करे। निरीक्षण के दौरान जलकार्य प्रभारी संजय कोहले,दीपक साहू,गयानगर वार्ड पार्षद लीना देवांगन,पार्षद नरेंद्र बंजारे,भवन अधिकारी प्रकाशचंद थावानी,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,पूर्व पार्षद दिनेश देवांगन,जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर मौजूद रहे। महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने गौरव पथ में हो रहे नाली निर्माण कार्यो का निरीक्षण किये उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नाली निर्माण को एक लेबल में लाने की बात कही।साथ ही गौरवपथ के अन्य निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नालियो की सतह से सफाई,सड़क किनारे व नालियो में उपजे घांस,बर्म व झाड़ियों की सफाई, कचरे का उठाव व परिवहन सहित अन्य साफ सफाई कार्यो में और भी बेहतर सफाई करवाये।


Related News

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पक्के आवास का सपना देखने वाले गरीब वर्ग के लिए आज का दिन…
डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है कामः शिवराज सिंह चौहान

डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग जिले के नगपुरा में आज मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन…
पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…