- June 5, 2023
भिलाई तहसील से गफ्फार खान को हटाए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार, कलेक्टर, एसडीएम को भी धन्यवाद ज्ञापित
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
भिलाई तहसील कार्यालय में लंबे समय तक कार्यरत रहे लिपिक गफ्फार खान का पिछले दिनों दुर्ग कलेक्ट्रेट ट्रांसफर हो गया है। इस लेकर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। खबर है कि कुछ लोगों ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुम्हारी आगमन पर उनसे मुलाकात की। साथ ही उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। लोगों ने कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा और एसडीएम मुकेश रावटे का आभार जताया है। गफ्फार खान के खिलाफ हुई शिकायत के बाद उनका दुर्ग ट्रांसफर कर दिया गया था। इसके बाद राजस्व महकमे में राहत की सांस ली गई। गफ्फार खान पर कई मामलों में अनियमितता का आरोप था। इसकी शिकायत भी कलेक्टर से की गई थी।