• June 6, 2023

जिला न्यायाधीश ने पौधे रोपकर सहेजने का लिया संकल्प, लोगों से भी अपील की

जिला न्यायाधीश ने पौधे रोपकर सहेजने का लिया संकल्प, लोगों से भी अपील की

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर द्वारा संचालित “स्टेट प्लॉन ऑफ एक्शन कलैंडर 2023” माह जून, 2023 अनुसार 05 जून अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन में समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वालिंटियर्स द्वारा न्यायिक अधिकारी आवास परिसर गुनरबोड़ में वृक्षारोपण किया गया। उक्त अवसर पर जिला न्यायाधीश द्वारा उपस्थित सभी नागरिकों एवं अधिकारी, कर्मचारीगण को पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताते हुये अपने आसपास के वातावरण को एवं आज लगाये गये सभी पौधो की सुरक्षा एवं संवर्धन करने प्रोत्साहित किया ।
उक्त अवसर पर श्रीमती मधु तिवारी विशेष न्यायाधीश (पाक्सो), श्रीमती मोनिका जायसवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अनिता कोशिमा रावटे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बेमेतरा एवं न्यायालय अधीक्षक श्री सुरेश चौरे, न्यायालयीन कर्मचारी एवं पैरालीगल वालिंटियर्स उपस्थित रहे। आवसीय परिसर में वृक्षारोपण के पश्चात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स कु. प्राची तिवारी, श्री देवेंद्र यादव, श्री दुवेंद्र वर्मा, सुश्री सोनिया सिंह, श्री संजू यादव, श्री चंद्रकिशोर राजपूत, श्री पवन साहू, श्री खेतहा घृतलहरे द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम दाढ़ी उमरिया, नवागढ़ के चौक चौराहों पर उपस्थित लोगों को वर्तमान हो रहे अचानक से मौसम परिवर्तन बारिश में हो रही कमीं और नदी, तालाब आदि जल स्त्रोतों के संरक्षण के लिये अधिक से अधिक पौधा रोपण करने के लिये उन्हें प्रोत्साहित करते हुये पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी। पैरालीगल वालंटियर्स द्वारा उपस्थित लोगों को पर्यावरण के संरक्षण के संबंध में प्रेरित करते हुये बताया कि सुरक्षित और साफ पर्यावरण हमारे बेहतर स्वास्थ्य का अभिन्न अंग है। इसके साथ साथ नालसा द्वारा संचालित पर्यावरण संरक्षण के संबंध में अभियान “प्रबंधन” के बारे में लोगों को सुखा कचड़ा, गीला कचड़ा को किसी भी प्रकार से अलग कर उसे रिसायकल कर प्रकृति को सुरक्षित व संरक्षित करने प्रेरित किया गया।

ट्राई सिटी एक्सप्रेस रिपोर्टर*बेमेतरा* योगेश कुमार तिवारी*9425564553, 6265741003,


Related News

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पक्के आवास का सपना देखने वाले गरीब वर्ग के लिए आज का दिन…
डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है कामः शिवराज सिंह चौहान

डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग जिले के नगपुरा में आज मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन…
पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…