- June 16, 2023
आपके आसपास कोई भी अपराध हो रहा तो समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 पर फोन करें, तुरंत पहुंचेगी पुलिस
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा जिले में कहीं होने वाले अपराध की तुरंत सूचना के लिए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने समधान हेल्प लाइन नंबर 9479257558 जारी किया है। पहली शिकायत साजा क्षेत्र के ग्राम सोमईकला से मिली। इसमें शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है।
समाधान में उक्त शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा समाधान सेल प्रभारी कौशिल्या साहू एवं थाना बेरला प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित दिए। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई।
बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना साजा प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले ने थाना साजा स्टाफ के साथ ग्राम सोमाईकला में पहुच कर शिकायत के अधार पर चेकिंग किया गया, चेकिंग के दौरान अपने चखना दुकान के पास लोगों को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने पर आरोपी बली वर्मा पिता प्रहलाद वर्मा उम्र 52 साल साकिन सोमईकला एवं दाऊलाल साहू पिता मेहत्तर साहू उम्र 40 साल साकिन सोमईकला थाना साजा जिला बेमेतरा के विरुद्ध धारा 36(c) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है ।
मोबाइल गुमने की शिकायत अब ऑनलाइन
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा गुम मोबाईल की आनलाईन रिपोर्ट दर्ज करने अर्पण एक आस आपकी अमानत आपके पास के रूप में आनलाईन लिंक फार्म का शुभारंभ किया गया।
इसी तारतम्य में एसपी बेमेतरा ने बताया कि आम जनता अपनी गुम मोबाईल की सुचना घर बैठे मोबाईल के माध्यम से आनलाईन लिंक फार्म भर कर मोबाईल गुमने की रिपोर्ट दर्ज करा सकते है निश्चित रूप से इस आनलाईन लिंक फार्म का शुभारंभ होने से आमजन को काफी सहोलियते मिलेगी।
*जिसका आनलाईन लिंक http://surl.li/hrvjs यह है।* उक्त लिंक को खोलने पर दिये गये आवश्यक जानकारी को भरकर भेजने से सीधे जिला सायबर सेल बेमेतरा में जानकारी उपलब्ध हो जायेगी। जिसे पुलिस अधीक्षक महोदय के मंशाअनुरूप पतासाजी कर मिलने पर मोबाईल स्वामी को सौप दी जायेगी। साथ ही सभी थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेकर उक्त आनलाईन लिंक फार्म के माध्यम से ही कार्य करने निर्देश दिये गये।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस रिपोर्टर*बेमेतरा* योगेश कुमार तिवारी*9425564553, 6265741003,